प्लास्टिक- थर्माकोल इस्तेमाल पर रोक लगाने 32 दस्ते गठित 

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन
राज्य सरकार ने प्लास्टिक और थर्माकोल इस्तेमाल पर रोक लगाई है। गणेशोत्सव में प्लास्टिक और थर्माकोल के डेकोरेशन के सामानों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। पिंपरी चिंचवड़ मनपा ने प्लास्टिक और थर्माकोल इस्तेमाल पर पाबन्दी के फैसले की अमलबाजी के लिए 32 दस्ते गठित किये हैं। इन दस्तों ने बीते छह माह में इस पाबन्दी का उल्लंघन करनेवाले 141 लोगों पर कार्रवाई करते हुए उनसे सात लाख पांच हजार रुपए का जुरमाना वसूला है।
अब तक की कार्रवाई में 1879 किलो प्लास्टिक आदि जब्त कर ली गई है। यह जानकारी देते हुए मनपा के अतिरिक्त आयुक्त दिलीप गावड़े ने उत्सवों में प्लास्टिक और थर्माकोल के इस्तेमाल से बचने की अपील की है।
[amazon_link asins=’B00BSE5WQ4,B00MIFIKO8,B00MIFIYVM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ded86f34-b746-11e8-9b2b-293b038d655d’]
पर्यावरण को पहुंचने वाली हानि के मद्देनजर राज्य सरकार ने प्लास्टिक की बैग, थाली, ग्लास, स्ट्रॉ, द्रोण, चम्मच, बोतल, डिब्बे आदि के इस्तेमाल पर रोक लगाई है। इसमें प्लास्टिक और थर्माकोल के डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले सामान भी शामिल है। 23 मार्च को राज्य सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी की थी। हांलाकि बाद में इसका स्टॉक ख़त्म करने के लिए 22 जून की मियाद बढ़ा दी गई।इसके बाद मात्र पुरे राज्य में इसकी अमलबाजी शुरू कर दी गई। पिंपरी चिंचवड़ मनपा द्वारा जोरदार कार्रवाई शुरू की गई थी जो बीते कुछ दिनों से ठन्डे बस्ते में चली गई थी।
हांलाकि बाद में पुनः जोरदार मुहीम शुरू की गई। प्लास्टिक और थर्माकोल इस्तेमाल पर रोक का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर पहली बार पांच हजार रुपए, दूसरी बार दस हजार रुपए और तीसरी बार मात्र 25 हजार रुपए जुर्माना और तीन माह की कैद की सजा का प्रावधान है। यह याद दिलाते हुए मनपा के अतिरिक्त आयुक्त दिलीप गावड़े ने शहरवासियों से प्लास्टिक, थर्माकोल इस्तेमाल न करने की अपील की है।