भोसरी एमआयडीसी पुलिस ने गिरफ्तार किये 4 शातिर चोर; 14 लाख रूपए का माल जब्त

पिंपरी चिंचवड: पुणे समाचार अाॅनलाइन

पिंपरी चिंचवड शहर में टेंपो , बाइक और डंपर चुराने वाले चार शातिर चोरों को पुलिस ने धर दबोचा है। पूछताछ के दौरान आरिपियों से 14 लाख रुपयों का माल बरामद हुआ हैं। इन आरोपियों से पुलिस ने पुणे शहर के 9 मामले उजागर किये हैं। यह कार्रवाई भोसरी एम आय डी सी पुलिस ने की हैं।

सचिन धनराज पवार, अशय उर्फ बंटी दत्तू काले, नीलेश सुनील पवार और करन कुमार जाधव ऐसा आरोपियों का नाम हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पेट्रोलिंग के दौरान ओकिस को सूत्रों से आरोपी सचिन पवार की खबर मिली थी। सचिन पवार अपने साथीदार के साथ बाइक पर आते ही पुलिस ने जाल बिछाकर दोनो को दबोचा। पूछताछ के दौरान पुलिस को दोनों आरोपियों से एक टेंपो, 1 डंपर , 1 बाइक, 16 तेल के डब्बे और कुछ सामान बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों से पयचताच कर अन्य दों साथीदारों को भी गिरफ्तार किया हैं। इन सभी आरोपियों से पुलिस ने 14 लाख 75 हजार 575 रुपयों का माल बरामद किया हैं। इन आरोपियों पर चाकन , निगड़ी भोसरी एम आय डी सी और लोणिकंद पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज हैं।

यह कार्रवाई को डीसीपी गणेश शिंदे और एसीपी सतीश पाटिल के मार्गदर्शन पर भोसरी एम आय डी सी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भीमराव शिंगाड़े, पुलिस उप रावसाहेब बांबले, हलवालदार अजय भोसले, रविन्द्र तीटकारे,किरण काटकर, नवनाथ पोटे,विजय दौंडकर,अमोल निघोट,करण विश्वासे,विशाल काले, राजेन्द्र जाधव और अन्य टीम ने की हैं।