अरविंद एज्युकेशन सोसायटी की सफलता की परंपरा कायम

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्चमाध्यमिक परीक्षा मंडल की ओर से मार्च 2018 में ली गई 12वीं की परीक्षा में जुनी सांगवी के अरविंद एज्युकेशन सोसायटी के गर्ल्स कॉलेज लिटल फ्लॉवर ज्युनियर कॉलेज के विज्ञान व वाणिज्य शाखा का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। इस साल भी कॉलेज ने अपनी सफलता की परंपरा को बरकरार रखा है। विज्ञान शाखा में  85 प्रतिशत अंकों के साथ नुपूर भालेराव नामक छात्रा कॉलेज में प्रथम रही। वाणिज्य शाखा में 83 प्रतिशत अंक के साथ धनश्री कदम कॉलेज में प्रथम रही।

सोसाइटी की अध्यक्ष आरती राव ने बताया कि, कॉलेज का अंक प्रतिशत इस वर्ष भी सबसे अधिक रहा। संस्था की ओर से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित अभ्यासक्रम व परीक्षा विषयक उपक्रम के कारण यह संभव हुआ है। सोसाइटी की अध्यक्ष आरती राव, उपाध्यक्ष प्रणव राव, मुख्याध्यापिका गीता येरुणकर, हर्षा बाठिया, तेजल कोलसे पाटिल, भटू शिंदे, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी आदि सभी ने विद्यार्थियों को उनके भावी उज्ज्वल जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनका अभिनंदन किया।