कपड़ा दुकान से 4 महिलाओं ने 82 हजार रुपए पर हाथ साफ किया

विश्रांतवाड़ी | समाचार ऑनलाइन – कपड़ा खरीदने के बहाने दुकान में आई महिला ने दुकान से कैश, ज्वैलरी सहित 82 हजार का माल चुरा लिया. यह घटना विश्रांतवाड़ी में घटी है. इस मामले में शशिकला सेठी (उम्र 65 वर्ष, नि. विद्यानगर, विश्रांतवाड़ी) ने विश्रांतवाड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के अनुसार चार महिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

किर्लोस्कर समूह का विवाद कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के पास पहुंचा ; 17 को सुनवाई

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेठी  का विश्रांतवाड़ी क्षेत्र के धानारी रोड की एक बिल्डिंग में सखी कलेक्शन नाम की कपड़े की दुकान है. कपड़ा खरीदने के बहाने चार महिलाएं सेठी के दुकान में आई थी.  उनके साथ छोटे बच्चे भी थे. सेठी का ध्यान भटकाकर महिला ने दुकान में रखा पॉलिथीन गायब कर दिया.पॉलिथीन में 32 हजार रुपए की सोने की ज्वैलरी, कैश सहित 82 हजार का माल था. इसके बाद महिलाएं बगैर कपड़ा खरीदे दुकान से बाहन निकल गई. कुछ समय के बाद दुकान में रखा पॉलिथीन के गायब होने का अंदेशा हुआ. सेठी को शक हुआ कि जो महिलाएं कपड़े खरीदने दुकान आई थी उन्होंने ही चोरी की है. विश्रांतवाड़ी पुलिस स्टेशन के पुलिस नाईक एस.वी. पाटिल मामले की जांच कर रहे हैं.