चाकण ग्रामीण हॉस्पिटल में गर्भवती महिला से 5 हजार की मांग

चाकण : समाचार ऑनलाइन  – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का रुपांतरण ग्रामीण हॉस्पिटल के रूप में होने के बाद मरीजों को बेहतर सेवा की उम्मीद थी. लेकिन चाकण के मरीजों को इसमें निराशा हुई है. यहां मरीजों की उपेक्षा करने की चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. ग्रामीण हॉस्पिटल में एक डॉक्टर द्वारा इलाज के लिए एक गर्भवती महिला से पांच हजार रुपए मांगने की बात भी सामने आई है.

इतना ही नहीं पैसे नहीं देने पर अपमानित कर महिला को हॉस्पिटल से बाहर निकाल दिया गया. शिकायत के बाद संबंधित डॉक्टर को हॉस्पिटल प्रशासन ने कारण बताओ नोटिस भेजा है.

चाकण में ग्रामीण हॉस्पिटल खुलने के बाद से पोस्टपार्टम कराने आए मृतकों के परिजनों से पोस्टमार्टम के लिए पैसों की मांग करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि कुछ दिनों पहले एक गर्भवती महिला से पैसों की मांग करने की घटना सामने आई. इस क्षेत्र में स्थित एक बेहद गरीब परिवार की गर्भवती महिला हॉस्पिटल आई थी. महिला के परिजनों ने बताया कि महिला की सोनोग्राफी के लिए एक प्राइवेट क्‍लीनिक में भेजा गया. महिला की हालत बेहद खराब और चिंताजनक  थी. यह जानकारी देने के बावजूद महिला को भर्ती नहीं किया गया.
हॉस्पिटल के एक डॉक्टर ने महिला से पांच हजार रुपए की मांग की. महिला ने डॉक्टर से कहा कि मेरी पैसे देने की स्थिति नहीं है. मेरी स्थिति बेहद खराब है. मेरी मदद करें. इस पर डॉक्टर ने कहा कि हॉस्पिटल में आई क्यो हो? गर्भवती महिला का बगैर जांच और इलाज किए उसे वहां से निकाल दिया गया. इस घटना पर महिला के रिश्तेदारों और नागरिकों ने नाराजगी व्यक्‍त की है.

डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस : डॉ.कणकवले
चाकण ग्रामीण हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. माधव कणकवले ने इस मामले में कहा कि संबंधित गर्भवती महिला व उसके रिश्तेदार की शिकायत पर डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. संबंधित डॉक्टर क्या जवाब देते हैं? उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में बगैर टालमटोल किए और किसी का पक्ष लिए उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.