संदीप खोत और मनोज लोणकर सहायक मनपा आयुक्‍त बने

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – संदीप खोत और मनोज लोणकर को प्रमोशन देकर सहायक मनपा आयुक्‍त बनाया गया है. ये दोनों अधिकारी मनपा के नियंत्रण वाले विभागों में प्रशासनिक अधिकारी पद पर कार्यरत हैं. 4 अक्टूबर को मनपा पदोन्नति समिति की हुई बैठक में इस प्रमोशन को मंजूरी दी गई. मनपा के नियंत्रण वाले विभागों में सहायक आयुक्‍त श्रेणी के 11 पद हैं. लेकिन कोर्ट के निर्णय के अनुसार पिछड़े वर्गों को प्रमोशन देने से मना किया है. इस बात को ध्यान में रखते हुए कोर्ट के निर्णय का सम्मान करते हुए अस्थायी तौर पर इन दोनों अधिकारियों को सहायक आयुक्‍त पद पर प्रमोशन दिया गया है.

राज्य सरकार के तीन वर्ष की प्रतिनियुक्‍ति पर अधिकारियों की नियुक्‍ति की जाती है.नगरसेवक आरोप लगाते हैं कि इन अधिकारियों को मनपा व नागरिकों से कोई लेना-देना नहीं रहता है. इसलिए मनपा के सहायक आयुक्‍तों को मनपा के योग्य विभागों को सौंपने की मांग की गई है.

पिंपरी-चिंचवड़ शिक्षा समिति ने स्कूलों की तस्वीर बदलने के लिए 96 स्कूलों का किया दौरा
पिंपरी : समाचार ऑनलाइन 
मनपा स्कूलों की क्‍वालिटी में सुधार के लिए शिक्षा समिति द्वारा शुरू किए गए स्कूलों के दौरा कार्यक्रम अंतिम चरण में पहुंच गया है. शहर में मनपा की 105 स्कूलें है जिनमें से 96 स्कूलों का दौरा किया जा चुका है. मनपा स्कूलों के दौरा कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को होने वाली परेशानियों, शिक्षकों की समस्याएं व उसके हल के लिए उपाय किए जाएंगे, स्कूलों की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. इस कार्यक्रम में महापौर, शिक्षा अधिकारी, शिक्षा सभापति, सदस्य शामिल हैं. स्कूल दौरे के दौरान कई स्कूलों की दयनीय हालत की जानकारी सामने आई है. इस पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल अमल करने का निर्देश दिया गया है.
कई स्कूलों में विद्यार्थियों के बैठने के लिए बेंच नहीं है. इसके अलावा अन्य दैनिक समस्याओं का विद्यार्थियों का सामना करना पड़ रहा है. इस कार्यक्रम के जरिए इन समस्याओं के समाधान का प्रयास किए गए.  शिक्षक संगठन के अध्यक्ष व तलवडे स्कूल के शिक्षक मनोज मराठे ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए शिक्षकों व विद्यार्थियों की परेशानियों को समझ कर उसके निदान का प्रयास निश्‍चित रूप से प्रशंसनीय है. शिक्षा समिति के  स्कूलों के शिक्षकों व विद्यार्थियों से होने वाले संवाद, समन्वय लगातार बने रहने से क्‍वालिटी ऑफ एजूकेशन बना रहेगा. मनपा का यह कार्यक्रम विद्यार्थियों की प्रगति की दृष्टि से फायदेमंद रहेगा.