छपरा जंक्शन पर मिले 50 नरकंकाल, तस्कर गिरफ्तार

छपरा : समाचार ऑनलाइन – छपरा जंक्शन पर मंगलवार को जीआरपी ने डाउन बलिया-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से 50 नरकंकाल बरामद किये हैं। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर के तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। नरकंकाल को यूपी दस बलिया जिले से लाया जा रहा था और उसे भूटान के रस्ते चीन ले जाने की योजना थी।

रेल एसपी मो तनवीर ने मंगलवार शाम छपरा जंक्शन रेल थाने में आयोजित संवाददाता सम्मलेन में दी। गिरफ्तार तस्कर के पास से दो पहचान पत्र, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, 2450 रुपए, भूतानि करेंसी आदि बरामद की गयी है। गिरफ्तार तस्कर का नाम संजय प्रसाद है। उसके पास से एक पहचान पत्र मिला है जिस पर बिहार के मोतिहारी जिले के पहाड़पुर का पता दर्ज़ है। वहीं दूसरे पहचान पत्र पर न्यू जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल का पता है।

बरामद कंकाल में 16 खोपड़ी (सिर) और 34 शरीर के अलग-अलग पार्ट है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश से शराब लाने वाले तस्कर के खिलाफ जाँच अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में जीआरपी को यह सफलता हाथ लगी। उन्होंने बताया कि छपरा जंक्शन पर जब ट्रेन खड़ी थी, उसी समय पूछताछ काउंटर के सामने ट्रेन के कोच से इन्हें बरामद किये गए। इसके बाद एक टीम का गठन किया गया।

मुजफ्फरपुर में भी मिला था लावारिस नरकंकाल
19 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर स्टेशन पर लावारिस हालत में बड़ी संख्या में बार कंकाल बरामद हुए थे। रेल पुली है, जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है।