मंहगाई भत्ता 17 फीसदी बढ़ने से 50 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को लगभग एक करोड़ सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को त्योहार पर तोहफा देते हुए महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाकर 17 प्रतिशत कर दिया है। कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केंद्र सरकार के लगभग 50 लाख कर्मियों और लगभग 62 लाख पेंशनभोगियों को इससे लाभ होगा।

जावड़ेकर ने कहा कि पहले डीए 2-3 प्रतिशत तक बढ़ा है, लेकिन इस बार इसे एक ही बार में पांच प्रतिशत बढ़ाया गया है।जावड़ेकर ने कहा, “सरकारी कर्मचारियों के लिए यह दीवाली का तोहफा है।” डीए बढ़ाने से सरकार पर 16,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा। यह निर्णय जुलाई 2019 से प्रभावित माना जाएगा।