“उसके” हत्यारों की जानकारी देनेवालों को मिलेगा 50 हजार का इनाम

पुणे। पुणे समाचार ऑनलाइन

एक जनवरी को पुणे के भीमा कोरेगांव में हुए हिंसाचार में मारे गए राहुल फटांगडे के हत्यारों के बारे में पुलिस को जानकारी देनेवाले को मराठा युवा क्रांति की ओर से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। हाल ही में सीआईडी ने इस हत्या में शामिल चार लोगों की फ़ोटो और वीडियो जारी किए हैं। इन नराधमों के बारे में कोई भी जानकारी हो तो जरूर बताएं क्योंकि उन चारों ने एक निष्पाप, निर्दोष युवक की जान ली है। इस शीर्षक के साथ मराठा युवा क्रांति ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

एक जनवरी को भीमा कोरेगांव में हुए हिंसाचार में राहुल फटांगडे की हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने अहमदनगर के श्रीगोंदा से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों ने हत्या की वारदात स्वीकार कर ली है, यह दावा पुलिस ने किया है। अब सीआईडी ने इस मामले में वारदात की वीडियो और हत्या में शामिल और चार लोगों की तस्वीरों को जारी कर जानकारी देने की अपील की है। हिंसाचार के बाद 10 जनवरी को पुलिस ने फटांगडे की हत्या के मामले में तीन और सनसवाडी के हिंसाचार में पांच कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। दूसरे दिन याने 11 जनवरी तक गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 51 तक पहुंच गई।

1 जनवरी को राहुल की तब हत्या कर दी गई जब वह अपने घर से पानी का नल लाने के लिए निकला था। भीमा कोरेगांव में जारी हिंसाचार के दौरान उसे बेवजह अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। इसके बाद भी उसके परिवार ने संयम की भूमिका अपनाते हुए समाज से शान्ति बनाये रखने की अपील की। अगर हम एक-दूसरे को समझें तो दंगे-फसाद नहीं होंगे। भूलिए मत की हमारा महाराष्ट्र फुले-शाहू-आम्बेडकर की विरासत और विचारों का है। बहरहाल राहुल की हत्या के बाद उसके परिवार को वित्तीय सहायता करने की मांग विभिन्न संगठनों ने की थी, इसके बाद राज्य सरकार की ओर से उन्हें 10 लाख रुपए की मदद दी गई।