फ्लाइट से दिल्ली आकर चुराई 500 लग्जरी कारें

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन
दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे चोर गिरोह पर शिकंजा कसने में सफलता पाई है जिसने 500 लग्जरी गाड़ियों की चोरी की है। पिछले पांच सालों में करीब 500 हाईटेक लग्जरी कारों की चोरी के आरोप में एक लाख के इनामी शख्स को गिरफ्तार किया है। नॉर्थ दिल्ली के नंद नगरी इलाके का 29 वर्षीय सफरुद्दीन और उसका गैंग हैदराबाद से फ्लाइट से दिल्ली आता था और वारदात को अंजाम देने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए फिर फ्लाइट से ही वापस हो जाता था।
पुलिस के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि इंस्पेक्टर नीरज चौधरी और सब इंस्पेक्टर कुलदीप ने तीन अगस्त को गगन सिनेमा के पास एक कार को रोका।कार चालक को सफरुद्दीन के रूप में पहचान की, मगर तभी वह वहां से भागने लगा। मगर करीब 50 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पुलिस ने प्रगति मैदान में उसे गिरफ्तार कर लिया। सफरुद्दीन और उसके चार साथियों ने 5 जून को विवेक विहार में पुलिस पर गोलियां भी चलाई थीं। उस एनकाउंटर में उसका सहयोगी नूर मोहम्मद मारा गया था और एक रवि कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया गया था।
 [amazon_link asins=’B019XSHB7O’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’700b13e3-9d62-11e8-8912-e10d379eefc8′]
पुलिस पूछताछ में सफरुद्दीन ने बताया कि उसने हर साल 100 लग्जरी कारों की चोरी का टारगेट बना रखा था। वह अपने सहयोगी मोहम्मद शरीक और अन्य गैंग के साथी के साथ हैदराबाद से दिल्ली हवाई जहाज से आता था। जिस कार की चोरी करनी है, उसके सॉफ्टवेयर, जीपीएस और लॉकिंग सिस्टम को तोड़ने के लिए वे अपने साथ लैपटॉप, हाई टेक गैजेट्स और टूल्स लाता था। कार की चोरी करने के बाद वे फिर फ्लाइट से हैदराबाद वापस लौट जाते थे।सफरुद्दीन और उसका गिरोह चोरी किये गये कारों को पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में बेचा करता था.