सेंसेक्स में 505 की भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 1 लाख करोड़  

मुंबई | समाचार ऑनलाइन

रुपए की कमजोरी और खराब ग्‍लोबल संकेतों के बीच सोमवार को सेंसेक्‍स 500 अंक से ज्‍यादा टूट गया। बीएसई और एनएसई के ज्‍यादातर इंडेक्‍स लाल निशान पर ही बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 505 प्वाइंट गिरकर 37585 पर पहुंच गया। तो वहीं निफ्टी में भी बड़ी गिरावट देखी गई। एनएसई का इंडेक्स निफ्टी 137 प्वाइंट गिरकर 11,377 पर पहुंच गया। ग्लोबल ट्रेड वार की आशंका से सेंसेक्स में गिरावट आई। इसके अलावा रुपए के डॉलर के मुकाबले इंट्रा डे में 72.62 पर पहुंचने का भी बाजार के सेंटीमेंट पर असर पड़ा।  आंकड़ों के अनुसार आज की गिरावट से निवेशकों का करीब 1 लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा का नुकसान हुआ है।
[amazon_link asins=’B01DDP7D6W,B01FM7GGFI,B0756RCTK2′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b8625bfa-ba6f-11e8-9f53-addfcbd368e8′]
अब भाजपा का प्रचार नहीं करूंगा : रामदेव बाबा
दोनों इंडेक्‍स में भारी गिरावट

शेयर बाजार बंद होते वक्‍त हैवीवेट आरआईएल, एचडीएफसी, आईटीसी, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, एसबीआई, एचयूएल और आईसीआईसीआई बैंक शेयर गिरे। बीएसई पर 14500 से ज्यादा शेयर लुढ़के।  बाजार में गिरावट से निवेशकों के 1.11 लाख करोड़ रुपए डूब गए।

निवेशकों के डूबे 1.11 लाख करोड़ रुपए

सोमवार के कारोबार में बाजार में गिरावट से निवेशकों को 1.11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ। शुक्रवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,56,37,019.15 करोड़ रुपए था। वहीं सोमवार को यह 1,11,700.15 करोड़ रुपए घटकर 1,55,25,319 करोड़ रुपए हो गया।

[amazon_link asins=’B07FH4PDHJ,B07DB85QZ3,B0756ZBZ5P’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c037d23d-ba6f-11e8-b26f-13d2056956bf’]

बाजार में गिरावट के प्रमुख कारण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को चीन पर नए टैरिफ लगा सकते हैं। इससे एशियाई बाजारों में घबराहट आ गई। चीन, हांगकांग, कोरिया और ताइवान के बाजार गिर गए। इसका असर भारत पर भी पड़ा।

सरकार का 5 प्वाइंट प्लान बाजार पर असर नहीं डाल सका। सरकार ने करेंट अकाउंट डेफिसिट को घटाने के लिए 5 प्वाइंट का एक्शन प्लान बनाया था। इसका बाजार पर कोई असर नहीं हुआ।

रुपए में लगातार कमजोरी का भी बाजार पर असर पड़ा। शनिवार की बैठक के बावजूद रुपए की कमजोरी नहीं थमी। रुपया सोमवार को इंट्रा डे में डॉलर के मुकाबले 72.62 पर पहुंच गया।
3 से 14 सितंबर के बीच फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशकों ने 4,318 करोड़ रुपए के शेयर बेच दिए। वहीं डेट मार्केट से भी इन्होंने 5088 करोड़ रुपए निकाल लिए। इस हिसाब से बाजार से कुल 9,406 करोड़ रुपए निकल गए।