अब भाजपा का प्रचार नहीं करूंगा : रामदेव बाबा

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन

देश में पेट्रोल – डिजेल की बढ़ती कीमतों से देश में गुस्से का माहौल बना हुआ हैं। सभी जगहों से सरकार पर टिपण्णी हो रही है , इस दौरान रामदेव बाबा ने एक मुलाक़ात के दौरान कहा की ‘मुझे अनुमति दी जाये तो में 35-40 कीमतों पर पेट्रोल – डिजेल की बिक्री करूंगा’ ऐसे कहते ही उन यह सवाल किया गया की “क्या आप भाजपा का प्रचार करेंगे ?” इस सवाल पर बाबा बोले, “अब मैं भाजप का प्रचार नहीं करूंगा”।
[amazon_link asins=’B019WFP0T4,B00NXFPUYU’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’fc0ee91a-ba6c-11e8-bfc1-3f8f32f9305c’]
रामदेव बाबा ने एक मुलाक़ात में कहा की ‘मुझे अनुमति दी जाये तो में 35-40 कीमतों से पेट्रोल – डिजल से बिक्री करूंगा’ बढ़ते हुए महंगाई के कारण भाजप सरकार को इसका नुकसान भुगतना पड़ सकता हैं। इंधन के कीमतों को ध्यान में रखते हुए 2019 के चुनाव के पहले पेट्रोल – डिजेल के दर कम करने का सलाह भी रामदेव बाबा ने मोदी सरकार को दिया है । रामदेव बाबा ने दो दिन पहले पेट्रोल – डिजल के कीमतों और महंगाई पर मोदी सरकार पर टिपण्णी की है।
[amazon_link asins=’B071DGP1ZK,B008KH3EJO’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1751d2cd-ba6d-11e8-9bed-2b2d47ce31a6′]

पुणे : पिस्टल विक्रीसाठी आलेल्या दोघांना गुन्हे शाखेकडून अटक