6 किसान नेताओं को पूछताछ के लिए पुलिस ने भेजा नोटिस

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। गणतंत्र दिवस के मौके पर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा की दुभाग्यपूर्ण घटना की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की अपराधा शाखा ने 6 किसान नेताओं को नोटिस जारी किया है। इस हिंसक प्रदर्शन में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, कई बुरी तरह घायल हुए थे तथा निजी व सरकारी सम्पत्ति को काफी नुकसान पहुंचा था।

उन्हें अपराध शाखा के समक्ष पेश होने एवं अपने बयान दर्ज करवाने के लिए तलब किया गया है। इस मामले में अब तक 33 एफआईआर दर्ज किए जा चुके हैं। नौ लोगों से पूछताछ की जाएगी। 44 प्रदर्शनकारियों एवं किसान नेताओं के खिलाफ लुक-आउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है।

पुलिस ने नोटिस भेजकर किसान नेताओं से यह जानने की कोशिश की है कि इस हिंसक प्रदर्शन में उनके संगठनों की क्या भूमिका थी। प्रदर्शनकारियों ने लाल किला समेत कई स्थानों पर जिस तरह उत्पात मचाया था, उससे गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोकतंत्र शर्मसार हुआ था।

बहरहाल, दिल्ली पुलिस इस मामले में विदेशी हाथ एवं संगठनों की भूमिका की भी गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपियों पर दंगा भड़काने, आपराधिक साजिश रचने और हत्या की कोशिश के लिए यूएपीए (अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रीवेंशन एक्ट) जैसी धाराओं में मामले दर्ज किए हैं।

–आईएएनएस

एसआरएस-एसकेपी