पंजाब, हरियाणा में एफसीआई के 20 गोदामों में सीबीआई ने ली तलाशी

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के गोदामों पर पंजाब और हरियाणा में 20 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली।

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि एजेंसी की कई टीमें पंजाब और हरियाणा में एफसीआई के गोदामों में बड़ी संख्या में अनियमितताओं की शिकायत मिलने के बाद 20 स्थानों पर तलाशी ले रही है।

तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के विरोध के बीच सीबीआई ने ये कार्रवाई की है। किसान पिछले साल 26 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

–आईएएनएस

एसकेपी