बजट सत्र…मोदी ने कहा- सरकार हर चर्चा के लिए तैयार, मर्यादाओं का पालन करते हुए समय का उपयोग हो

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ आज शुक्रवार को बजट सत्र की शुरुआत होगी। इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी। वहीं विपक्ष ने बजट सत्र में सरकार को घेरने के मंसूबे साफ कर दिए हैं। 18 विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाहिष्कार का एलान किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष से सहयोग की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है।

बजट सत्र के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन के बाहर नए सत्र के बारे में जानकारी दी। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि जिस आशा और अपेक्षा के साथ देश ने हमें संसद में भेजा है, हम संसद के इस पवित्र स्थान का भरपूर उपयोग करते हुए, लोकतंत्र की सभी मर्यादाओं का पालन करते हुए जन आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए अपने योगदान में पीछे नहीं रहेंगे।

भारत के इतिहास में साल 2020 में पहली बार हुआ कि हमें अलग-अलग पैकेज के रूप में चार-पांच मिनी बजट देने पड़े। इसलिए मुझे विश्वास है कि ये बजट भी उसी श्रृंखला में देखा जाएगा। इस दशक का आज पहला सत्र प्रारंभ हो रहा है, भारत के उज्जवल भविष्य के लिए ये दशक बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज़ादी के दीवानों ने जो सपने देखे थे, उन्हें सिद्ध करने का स्वर्णिम अवसर अब देश के पास आया है।

बहरहाल, बजट सत्र से काफी उम्मीदें हैं। कोरोनाकाल से उबर रहे देश को बीच-बीच में राहत पैकेज मिले, लेकिन पटरी पर लौटने में अभी वक्त लगेगा। बजट से आगे की राह आसान होगी।