फिर गोलियों से गूंजी घाटी, 6 आतंकियों को सेना ने पहुंचाया जहन्नुम

श्रीनगर: समाचार ऑनलाइन – जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां त्राल में हुई मुठभेड़ में सेना ने  छह आतंकियों को मार गिराया है। इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ में कुख्यात आतंकी जाकिर मूसा के संगठन से जुड़े डिप्टी चीफ को भी ढेर कर दिया गया है।

त्राल में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिलने के बाद सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में छह आतंकी मार गिराए गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक एनकाउंटर में जाकिर मूसा के संगठन का सोलिहा को ढेर हो गया है। मूसा जम्मू-कश्मीर में सक्रिय अल-कायदा की नई शाखा अंसार गजवत-उल-हिंद का प्रमुख है।

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। आपको बता दें कि इससे पहले पिछले हफ्ते भी पुलवामा जिले में एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों में मोस्ट वॉन्टेड जहूर अहमद ठोकर भी था।