सीरिया, इजरायल सीमा पर शांतिसैनिकों की वापसी के मद्देनजर प्रस्ताव को मंजूरी

संयुक्त राष्ट्र, 22 दिसंबर (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने सीरिया और इजरायल के बीच विवादित गोलान हाइट्स पर असैन्यीकृत क्षेत्र में सैन्य गतिविधि नहीं होने देने पर जोर देते हुए एक प्रस्ताव को मंजूरी दी। यह प्रस्ताव क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र शांतिसैनिकों की वापसी के बीच मंजूर किया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्रस्ताव 2450 के जरिए सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार को सीरिया और इजरायल को उनके 1974 के संघर्षविराम के इकरारनामे का सम्मान करने पर जोर दिया, जो बफर जोन (प्रतिरोधी क्षेत्र) निर्धारित करता है और संयुक्त राष्ट्र के शांतिसैनिकों की तैनाती करता है, जिसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद पर्यवेक्षक बल (यूएनडीओएफ) के रूप में जाना जाता है।

सुरक्षा परिषद ने आगे क्षेत्र में सीरियाई सरकार के सुरक्षाबलों और सीरियाई विपक्षी समूहों द्वारा किसी सैन्य गतिविधि को नहीं होने देने पर जोर दिया।