दिवाली पर 60 हज़ार करोड़ का कारोबार ; 8 महीने के बाद बाजार में दिख रहा उत्साह

नई दिल्ली, 14 नवंबर पटाखा, मिठाई, नए कपड़े, घरेलु इस्तेमाल के सामान, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, टीवी, वाशिंग मशीन जैसे अनगिनत सामान से बाजार भरा पड़ा है।  खरीदारी के लिए ग्राहकों की भी जमकर भीड़ उमड़ रही है। करीब 8 महीने के बाद बाजार में उत्साह का माहौल हैं।  दिवाली में करीब 60  हज़ार करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद व्यापारियों को है।

कोरोना की वजह से ब्रेक लगी अर्थव्यवस्था अक्टूबर से फिर से संवरने लगी है।  धीरे धीरे बाजार में उत्साह का संचार  हो रहा है। दिवाली पर ग्राहकों के इंतजार में बैठे दुकानदारों को भी बड़ी संख्या में ग्राहकों का गिफ्ट मिला है। दुकानदार जहां बिक्री की उम्मीद लगाए बैठे है वही ग्राहक भी उत्साह से खरीदारी कर रहे है।
पिछले आठ महीने में हुए नुकसान की भरपाई होगी।  यह उम्मीद अखिल भारतीय व्यापारी महासंघ के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने व्यक्त की है।  उन्होंने दिवाली में 60 हज़ार करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद जताई है।  पटाखों से लेकर घरेलु सामान तक को लेकर लोगों में भारी उत्साह नज़र आ रहा है।  लेकिन लोग चीनी वस्तुओं की खरीदारी से बच रहे है।
दिवाली के मौके पर गिफ्ट करने के लिए भी बड़ी संख्या में सामान मौजूद है।  इनमे सूखा मेवा, मिठाई, घड़ियां , गहने को लेकर ग्राहकों में दिलचस्पी नज़र आ रही है।  प्रधानमंत्री दवारा स्वदेशी वस्तु की खरीदारी की अपील की है इसलिए लोग स्वदेशी वस्तुओं पर अधिक ध्यान दे रहे है।