इन 600 कर्मचारियों को मिलेगा करीब 764 लाख रुपए वेतन 

वाशिंगटन : समाचार ऑनलाईन – छुट्टी के दिनों में बंद पड़ चुके वर्कसाइट्स पर एच-वन बी कर्मचारियों को आवश्यक वेतन नहीं देने वाली अमेरिकन कंपनी  पॉप्युलस ग्रुप करीब 600 एच-वन बीकर्मचारियों को 1. 1 763. 37 लाख वेतन के रूप में वापस करने के लिए तैयार हो गई है ।इन 600 कर्मचारियों में बड़ी संख्या में हाई स्कील्स वाले भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स है ।
 
पॉप्युलस ग्रुप इन कर्मचारियों का वेतन वापस करेगी
कामगार वेतन और उनके विभाग दवारा की गई जांच में यह बात सामने आई थी कि पॉप्युलस ग्रुप ने छुट्टी के दिनों में बंद वर्कसाइट्स पर एच-वन बी कर्मचारियों को आवश्यक वेतन नहीं दिया था । मिशिगन में ट्राय स्थित  पॉप्युलस ग्रुप इन कर्मचारियों का वेतन वापस करेगी। इस मामले में जारी किये गए निवेदन में कहा गया है कि कुल 594  एच-वन बी कर्मचारियों को उनको नहीं दी गई वेतन मिलेगी।
प्रोग्राम का उद्देश्य
एच-वन बी फॉरेन लेबर सर्टिफिकेशन प्रोग्राम का उद्देश्य अमेरिकन कंपनियों में जरुरी एक्सट्रीम हाई स्कील्स वाले अमेरिकन कर्मचारी उपलब्ध नहीं होने की बात सिद्ध ऐसे कर्मचारियों की तलाश करने में मदद करना हैं । यह जानकारी वेज एंड ऑवर डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर तिमोलीन मिशेल ने दी । तात्कालिक रूप से नियुक्त कर्मचारियों से अमेरिकन कामगारों पर इसका विपरीत परिणाम नहीं पड़े और  एच-वन बी नॉन एग्रीमेंट कामगारों की सुरक्षा के लिए निश्चित स्वरुप का कानून तैयार किया है ।