भारत से बातचीत को तरस रहा पाकिस्तान, इमरान खान ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर लगाई गुहार 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – दुनियाभर से शर्मिंदगी उठा चुके पाकिस्तान को अब कुछ सूझ नहीं रहा है । आतंकवाद पर लगाम लगाने में बुरी तरह फेल रहे पाकिस्तान को भारत से रिश्तों की दुरी अब बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं हो रही है । वही भारत सीमापार से होने वाले आतंकवाद पर लगाम कैसे जाने से पहले पाकिस्तान से किसी तरह के रिश्ते के लिए तैयार नहीं हैं ।
23 मई के बाद तीन बार पाकिस्तान लगा चुका है गुहार 
पीएम मोदी ने  23 मई के शपथ लेने के बाद से पाकिस्तान के दो अनुरोध को ठुकरा चुके है जिंसमे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बातचीत की पेशकश की थी । लेकिन पडोसी देश अब भी गिड़गिड़ा रहा है और बातचीत को ब्याकुल है । शुक्रवार शाम पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कश्मीर समेत सभी मुद्दों पर बातचीत शुरू करने के लिए फिर से गिड़गिड़ाया। पाकिस्तानी विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारत के विदेशमंत्री एस. जयशंकर को बधाई देने के बहाने लिखे पत्र के अनुसार सभी अहम मुद्दों पर बातचीत शुरू करने की अपील की ।
शिखर सम्मेलन में मुलाकात हुई नामुमकिन 
इमरान खान का यह पत्र एससीओ शिखर सम्मेलन में उनकी और पीएम मोदी की मुलाकात की उम्मीदें धूमिल होने के अगले दिन आया है ।
नई दिल्ली से जानकारी निकलकर सामने आई है कि इमरान खान ने पत्र में पीएम मोदी को चुनाव में जीत पर बधाई दी है । दो सप्ताह में यह दूसरी बार है  जब पाकिस्तानी पीएम ने अपने लोगों की भलाई के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जाहिर की है ।
बता दे कि जनवरी 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद से दोनों देशो के बीच वार्ता बंद है ।
इस बीच फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान से बातचीत की वकालत की है ।