ज्वेलरी शॉप खोलने का लालच देकर 7 लाख की ठगी : दो के खिलाफ केस दर्ज

फेसबुक और व्हाट्स अप के जरिए आरोपियों ने की थी पहचान
चिखली : समाचार ऑनलाइन – सोशल मीडिया के जरिए मित्रता कर उसके आधार पर पुणे में ज्वेलरी शॉप शुरू की।शॉप का सारा कामकाज संभालने का लालच देकर दो आरोपियों ने बुजुर्ग के साथ 7 लाख रुपए की ठगी की।इस मामले में बाजीराव लक्ष्मण खांडेकर (उम्र 54 वर्ष, नि।श्रीनाथजी हाईट्स, पूर्णानगर, चिंचवड़) ने चिखली पुलिस स्टेशन में  केस दर्ज कराया है।शिकायत के आधार पर पुलिस ने लुईस क्रिस्टोफर व सोनिया नाम के महिला व पुरुष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी लुईस और सोनिया ने पीड़ित से फेसबुक और व्हाट्स अप पर दोस्ती की।दोस्ती के गहरी होते ही बाजीराव को दोनों ने पुणे में ज्वेलरी शॉप खोलकर उस दुकान का कामकाज उन्हें देखने का लालच दिया। सोनिया ने बाजीराव को बताया कि इसके लिए कस्टम ऑफिसर लुईस दिल्ली से आया है। कस्टम के डाक्यूमेंटेशन के लिए 4 लाख 54 हजार 755 रुपए, कस्टम क्लीयरेंस के लिए एक लाख 81 हजार 902 रुपए, फाइनेंस मिनिस्ट्री से क्लीयरेंस सहित 7 लाख 1 लाख 657 रुपए आरोपियों ने ठग लिए। बाजीराव ने अलग-अलग एकाउंट्स से आरोपियों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए। लेकिन पैसे मिलने के बाद आरोपियों ने संपर्क नहीं किया। खुद के ठगे जाने का पता चलते ही बाजीराव ने चिखली पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करा दी।

इस तरह से ठगी के मामले में इन दिनों काफी बढ़ गए है। कभी नौकरी लगाने का लालच देकर तो कभी बैंक में पैसे जमा करा देने के बहाने ठगी करने के मामले सामने आते रहे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए खासतौर पर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। जरूरत है कि लोग लालच और दिए गए ऑफर के बीच का फर्क समझे। कोई बगैर किसी लालच के आपकी मदद नहीं कर सकता है।