अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम को हुई 7 साल की जेल

अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम पर 16 साल से चल रहे पांच करोड़ की फिरौती के मामले में बृहस्पतिवार(7 मई) तीस हजारी कोर्ट ने उसे सात साल की सजा सुनाई है। बता दें कि इस मामले में पहले ही अबू सलेम को दोषी करार दे दिया गया था। आज तीस हजारी कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए सलेम को 7 साल कैद की सजा का ऐलान किया है।

इससे पहले 30 मई को कोर्ट में हुई सुनवाई में 2 जून को फैसला सुनाए जाने की तारीख मुकर्रर हुई थी। फिर 2 जून को भी इस मामले में फैसला नहीं आ सका था।

मामला दर्ज किया गया

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने 2002 में एक व्यापारी से जबरन वसूली के मामले में दोषी ठहराए गए अबू सलेम की सजा की अवधि पर फैसला सुनाने की तारीख 7 जून तय की थी। व्यापारी अशोक गुप्ता की शिकायत पर अबू सलेम के खिलाफ अप्रैल 2002 में पांच करोड़ की फिरौती मांगने का मामला दर्ज किया गया था।

रंगदारी के मामले

दरअसल ग्रेटर कैलाश निवासी कारोबारी अशोक गुप्ता ने पुलिस को अबू सलेम द्वारा 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने की शिकायत दी थी। कारोबारी का आरोप था कि सलेम ने रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। पटियाला हाउस अदालत ने सुनवाई के दौरान अबू ने रंगदारी के मामले को झूठा बताया था।