मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी, बीएमसी ने रद्द की छुट्टियां

मुंबई: मानसून के आते ही मुंबई में बृहृन्‍मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के दावों की पोल खुलने लगी है। गुरुवार को हुई बारिश से जगह-जगह जलभराव के चलते मायानगरी की रफ्तार पर ब्रेक लग गई थी। अब मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटों में शहर में भारी बारिश हो सकती है। इस चेतावनी को ध्यान में रखते हुए बीएमसी ने अपने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इतना ही नहीं बीएमसी ने कर्मचारियों की साप्ताहिक छुट्टियां भी रद्द कर दी हैं। बताया गया है कि नेशनल डिजास्टर रेस्पांस फोर्स (एनडीआरफ) की तीन टीमों को स्टैंड बाय पर रखा गया है। ये टीमें परेल, अंधेरी और मानखुर्द में तैनात रहेंगी। टीम के सदस्यों के पास वॉकी-टॉकी समेत सभी जरूरी सामान हैं। ये टीमें बाढ़ से लोगों को निकालने में भी सक्षम हैं। इसके अलावा सभी वॉर्डों के संबंधित अधिकारियों को भी शेल्टर के रूप में स्कूलों को 24 घंटे खुले रखने का निर्देश दिया गया है। मुंबई के बिगड़ते मौसम का असर सिर्फ सड़कों पर ही देखने को नहीं मिल रहा, बल्कि हवाई सफर भी इससे प्रभावित हुआ