ग्रामीण स्वास्थ्य के लिए दिये 71 करोड़; शिर्डी के साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट की पहल

ग्रामीण स्वास्थ्य के लिए दिये 71 करोड़; शिर्डी के साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट की पहल
मुंबई। समाचार एजेंसी
ग्रामीण स्वास्थ्य के लिए पहल करते हुए शिर्डी के साईंबाबा मंदिर ट्रस्ट ने 71 करोड़ रुपए दान किये हैं। यह दान राशि यवतमाल, चंद्रपुर, औरंगाबाद और नागपुर के मेडिकल कॉलेजों को दी गई है, जिससे इनका आधुनिकीकरण किया जाएगा। ट्रस्ट ने यह राशि इसलिए दान की गई है ताकि ये अस्पताल ग्रामीण इलाकों में बेहतर सेवा मुहैया करा सकें। ट्रस्ट के चेयरमैन सुरेश हवारे ने इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने बताया, ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिहाज से राज्य सरकार के मेडिकल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इसमें हुई चर्चा के आधार पर हमने बेहतर डायग्नोस्टिक केयर के लिए 71 करोड़ रुपये का फंड जारी किया है। इसमें से यवतमाल मेडिकल कॉलेज के लिए 13 करोड़, इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के लिए 35.3 करोड़, औरंगाबाद मेडिकल कॉलेज के लिए 15 करोड़ और चंद्रपुर मेडिकल कॉलेज 7.5 करोड़ रुपए का फंड जारी किया गया है।
हावरे ने बताया, मेडिकल शिक्षा विभाग ने कॉलेजों के लिए आधुनिक एमआरआई और सीटी स्कैन मशीनों की खरीद का प्रस्ताव रखा है। असल में महाराष्ट्र के कई मेडिकल कॉलेजों में निदान उपकरणों की भारी मात्रा में कमी है। विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इस पर चर्चा की गई, जिसके बाद उपरोक्त फैसला किया गया। साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट के पास 2100 करोड़ की फिक्स डिपॉजिट हैं जबकि इसकी वार्षिक आमदनी 700 करोड़ रुपये के करीब है। ट्रस्ट की माने तो हर दिन मंदिर ट्रस्ट को एक करोड़ रुपये दान में मिलता है।