ईपीएफओ पर मिलेगा 8.55% ब्याज, पिछले 5 साल में सबसे कम

पुणे समाचार

पिछले वित्त वर्ष के दौरान कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के करीब 5 करोड़ सदस्यों को पीएफ में जमा रकम पर 8.55 फीसदी ब्याज मिलेगा. ईपीएफओ ने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों को 8.55 फीसदी की दर से ब्याज कर्मचारियों के खातों में डालने का निर्देश दिया है. यह पिछले पांच साल में ईपीएफ में ब्याज की सबसे कम दर है.

ईपीएफओ के इस फैसले से इसके 5 करोड़ सदस्यों को निराशा हुई है. ईपीएफओ ने 2016-17 के दौरान 8.65 फीसदी ब्याज दिया था. देश में निजी क्षेत्र में नौकरी करने वाले लोग ईपीएफ के दायरे में आते हैं.