चांदनी चौक फ्लाईओवर के लिए 80 प्रतिशत प्लॉट अधिग्रहण का रास्ता हुआ साफ

पुणे  : समाचार ऑनलाइन – बहुचर्चित चांदनी चौक फ्लाईओवर के कार्यों के लिए 80 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण का रास्ता साफ हो गया है। संबंधित जमीन मालिकों और सोसायटियों के पदाधकारियों के साथ सिटी इंजीनियर व भूमि अधिग्रहण के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में पॉजीटिव रिस्पांस मिला है. आने वाले एक महीने में तकनीकी प्रक्रिया पूरी कर प्रत्यक्ष रूप से काम की शुरुआत करने के लिए जमीन नेशनल हाई-वे अथॉरिटी को ट्रांसकर की जाएगी।

कात्रज-देहूरोड बाइपास पश्‍चिम क्षेत्र पुणे का प्रवेश द्वार है।कोथरुड, बाणेर, बालेवाड़ी व बावधन परिसर में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण चांदनी चौक में लगने वाले ट्रैफिक जाम से मुक्‍ति पाने के लिए फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इस फ्लाईओवर के निर्माण पर 450 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इससे पहले नेशनल हाई-वे अथॉरिटी के जरिए इस फ्लाईओवर का काम कराने की घोषणा केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने की थी। कुछ महीने पहले यहां पर नितिन गड़करी के हाथों फ्लाईओवर के कार्यों का भूमिपूजन किया गया। लेकिन इस कार्य के लिए जरूरी 9 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण मनपा को करना बाकी है।

मनपा ने भूमि अधिग्रहण की जिम्मेदारी सिटी इंजीनियर प्रशांत वाघमारे को सौंपी है।इन कार्यों के लिए चांदनी चौक से सटी एक पूरी सोसायटी की भूमि का अधिग्रहण करने के लिए 85 करोड़ के फंड की आवश्यकता है। राज्य सरकार ने इसके लिए फंड मंजूर किया है।शेष भूमि अधिग्रहण के लिए मनपा ने टीडीआर, एफएसआई और कुछ हद तक कैश मुआवजा देने का विकल्प सामने रखा है।पिछले कुछ महीनों में वाघमारे और उनकी टीम के अलावा भूमि अधिग्रहण विभाग के उपायुक्‍त अनिल मुले ने जमीन मालिकों से लगातार बैठक की है।संबंधित जमीन मालिकों और सोसायटियों के पदाधिकारियों ने मनपा को पॉजीटिव रिस्पांस दिया है.

इस संबंध में उपायुक्‍त अनिल मुले ने बताया कि नागरिकों से चर्चा करने के बाद उन्होंने भूमि अधिग्रहण को लेकर पॉजीटिव रिस्पांस दिया है। इस तरह 80 फीसदी जमीन अधिग्रहण का रास्ता साफ हो गया है। जल्द शेष जमीन के भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।आने वाले एक महीने में सभी तकनीकी प्रक्रिया को पूरी कर नेशनल हाई-वे अथॉरिटी को प्लॉट ट्रांसफर कर प्रत्यक्ष रूप से काम की शुरुआत का प्रयास किया जाएगा।