87 साल की बुजुर्ग महिला ने विराट को चूम कर दिया जीत का आशीर्वाद, ग्राउंड पर इमोशनल नज़ारा 

मैनचेस्टर : समाचार ऑनलाईन – मंगलवार को वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से हरा कर सेमी फाइनल में जगह पक्की कर ली है । भारत वर्ल्ड कप के इतिहास में 7वी बार सेमी फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा है । इस जीत के साथ ही भारत ने 8 मैचों में छह जीत, एक हार और एक मैच के रद्द होने के बाद 13 अंक हासिल कर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है ।
महिला प्रशंसक के मिले विराट 
इस जीत के बाद कप्तान विराट कोहली बर्मिघम के एजबेस्टन स्टेडियम में भारत को सपोर्ट करने आई 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रशंसक चारुलता पटेल से मिले। इस मैच के हीरो रहे और मैन ऑफ़ द मैच से नवाजे गए रोहित शर्मा भी इस बुजुर्ग महिला प्रशंसक से मिले। क्रिकेट वर्ल्ड कप ने भी अपने ट्विटर हेंडल से लिखा, एक खास फैन के साथ जीत का जश्न मनाते मैन ऑफ़ द मैच रोहित शर्मा।

रोहित शर्मा को भी महिला ने आशीर्वाद दिया 
87 साल की चारुलता पटेल ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को अपना आशीर्वाद दिया। जीत के बाद विराट कोहली ने चारुलता पटेल से बात भी की । बुजुर्ग महिला ने जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को चूम लिया।
बता दे कि बुजुर्ग महिला प्रशंसक भारतीय क्रिकेट टीम को सपोर्ट कर रही थी । इस खास  प्रशंसक ने कहा कि भारत वर्ल्ड कप जीतेगा। मैं भगवन गणेश से प्रार्थना करती हूं कि भारत जीत जाये। मैं टीम को हमेशा आशीर्वाद देती हूं ।
विराट कोहली में मैच के बाद चारुलता पटेल को आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद् कहा ।
कौन है चारुलता पटेल 
मैच के बाद चारुलता पटेल ने बताया कि मैं भारत में नहीं बल्कि तंजानिया में पैदा हुई । लेकिन मेरे बच्चे सारे काउंटी से खेले है, इसलिए मुझे क्रिकेट पसंद है। लेकिन मेरे माता पिता भारत से है. इसलिए मुझे भारत से बहुत लगाव है । मुझे ;लगता है कि इस बार भारत वर्ल्ड कप जीतेगा।