पेस्ट कंट्रोल कराने के बाद जन्मदिन मनाना पड़ा महंगा, 9 साल के बच्चे की मौत

पुणे | समाचार ऑनलाइन

पुणे के सिंहगड में एक परिवार द्वारा पेस्ट कंट्रोल करने के बाद जन्मदिन मनाया गया। बर्थडे पार्टी में खाना खाने के बाद परिवार को उल्टी व जुलाब की तकलीफ होने लगी। परिवार को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भरती किया गया। उपचार के दौरान 9 साल के बच्चे की मौत होने का मामला प्रकाश में आया।

गोवा के दाबोली एयरपोर्ट पर 26 लाख का सोना जब्त

 [amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’30c32156-c17c-11e8-b0c0-cb98a78d8816′]

अधिक जानकारी अनुसार संदीप डोंगरे की पत्नी और दो बच्चे सार्थक (9) और साहिल सहित सिंहगड स्थित आनंदनगर क्षेत्र में रहते हैं। सार्थक का जन्मदिन था, उसके पहले डोंगरे परिवार ने घर में पेस्ट कंट्रोल करवाया था। जन्मदिन सेलिब्रेट करने के बाद सभी ने एक साथ खाना खाया था। लेकिन खाना खाने के बाद सभी परिवार को अचानक जुलाब व उल्टी की तकलीफ होने लगी थी। आस पड़ोस में रहनेवाले नागरिकों द्वारा डोंगरे परिवार को हॉस्पिटल में भरती किया गया था। उपचार के दौरान 9 वर्षीय सार्थक की मौत हो गई। संदीप डोंगरे, उनकी पत्नी व बड़े बेटे साहिल का इलाज जारी है।
इस घटना की वजह से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। इस मामले में सिंहगड रोड पुलिस जांच कर रही है।

[amazon_link asins=’B00MIFIYVM,B00BSE5WQ4′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’4b96159d-c17d-11e8-bd40-cf5e62e94ccc’]