प्रॉपर्टी टैक्स के बकायेदारों के लिए शास्तिकर में 90% छूट

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन

प्रॉपर्टी टैक्स के बकायेदारों से वसूले जानेवाले दो फीसदी शास्तिकर में 75 से 90 फीसदी तक की छूट देने का फैसला पिंपरी चिंचवड़ मनपा ने किया है। हांलाकि इस अभय योजना का लाभ पाने के लिए बकायेदारों को बकाया समेत संपूर्ण प्रॉपर्टी टैक्स की एकमुश्त रकम अदा करनी होगी। इस योजना पर एक अक्टूबर से अमलबाजी की जाएगी। इसके तहत 15 अक्टूबर तक बकाया व पूरा टैक्स चुकाने वालों को शास्तिकर में 90 और 16 से 31 अक्टूबर तक बकाया व पूरा टैक्स चुकाने वालों को 75 फीसदी रियायत मिलेगी। इसका प्रस्ताव मंगलवार को मनपा की स्थायी समिति की बैठक में पारित किया गया।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b514633f-c0d1-11e8-ad44-9d580064238d’]
इस बारे में जानकारी देते हुए स्थायी समिति अध्यक्षा ममता गायकवाड़ और वरिष्ठ नगरसेवक विलास मड़ेगीरी ने बताया कि, मनपा द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स के बकायेदारों से हर माह टैक्स के दो फीसदी शास्तिकर के वसूल किया जाता है। इसके चलते बकायेदारों में टैक्स चुकाने को लेकर उदासीनता बनी रही। इसके मद्देनजर गत वर्ष से यह अभय योजना शुरू की गई है। गत वर्ष ऐसे बकायेदारों से 18 करोड़ 14 लाख रुपए का बकाया टैक्स जमा हो सका। बकायेदारों को भी तकरीबन 80 लाख रुपए की छूट मिली। बीते साल मिली तवज्जो को ध्यान में रख इस साल भी अभय योजना को कायम रखने का फैसला किया गया।
[amazon_link asins=’B071D4MP9T,B07D9G1GHB’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c82adca0-c0d1-11e8-860f-d744ae582a93′]
आज स्थायी समिति की बैठक में शहर में मनपा की झुग्गी पुनर्वसन परियोजना और झुग्गी बस्तियों के अवैध नल कनेक्शनों को नियमित करने का फैसला भी इस बैठक में किया गया। इस बैठक में सवा 34 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास संबंधी खर्च को मंजूरी दी गई। इसमें थेरगांव, सांगवी और सेक्टर नँबर 22 के पंप हाउस की देखभाल दुरुस्ती के लिए दो करोड़ 58 लाख 51 हजार रुपए खर्च के प्रस्ताव भी शामिल हैं, जोकि ऐन मौके पर पेश किए गए थे। बीआरटी कॉरिडोर नँबर 3 में सुदर्शन नगर के चौक में ग्रेड सेपरेटर के निर्माण के लिए 27 करोड़ 86 लाख 93 हजार रुपए खर्च को मंजूरी दी गई। 14 नवंबर बालदिवस पर सांगवी के पीडब्ल्यूडी मैदान में बालमेला आयोजित करने का फैसला भी इस बैठक में किया गया।

पिंपरी-चिंचवड आयुक्तालय के सभी पुलिस स्टेशन में डीओ का पद रद्द