पोस्ट की लापरवाही का नवोदित वकील को खामियाजा

पिंपरी: समाचार ऑनलाइन – पोस्ट विभाग की लापरवाही का खामियाजा पिंपरी चिंचवड़ शहर की एक नवोदित वकील को भुगतना पड़ा है। स्पीड पोस्ट से भेजी गई सनद, पता नहीं मिलने के कारण लौटा दी गई। इसके चलते इस वकील पर मुंबई में बार कौंसिल के दफ्तर जाकर सनद लेनी पड़ी। मगर इस बीच उसकी बार कौंसिल द्वारा ली जानेवाली परीक्षा चूक गई और अब उस पर छह माह तक दूसरी परीक्षा का इंतजार करने की नौबत आई है।
कोमल सातुर्डेकर नामक पिंपरीगांव निवासी छात्रा ने हाल ही में एलएलबी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। वकील की सनद पाने के लिए उसने 16 अगस्त को जरूरी कागजात के साथ बार कौंसिल ऑफ महाराष्ट्र के पास आवेदन दिया था। 20 अगस्त को कौंसिल ने स्पीड पोस्ट से उसकी सनद भेजी। मगर पिंपरी गांव के पोस्टमैन ने पता नहीं मिल रहा, ऐसा कारण बताकर सनद लौटा दी। पोस्ट विभाग के संबंधित अधिकारी ने गड़बड़ी में ऐसा होने की बात स्वीकारी।
पिंपरी पोस्ट के प्रमुख से संपर्क करने पर उन्होंने शिकायत देने को कहा। इस बीच कोमल 4 सितंबर को मुंबई में बार कौंसिल के दफ्तर जाकर सनद ले आयी। सनद मिलने के बाद नवोदित वकील को कौंसिल की एक परीक्षा देनी होती है। इसके लिए ऑनलाईन आवेदन करने की मियाद 1 सितंबर को समाप्त हो गई। अब कोमल के सामने अगली परीक्षा के लिए छह माह तक इंतजार करने के अलावा कोई चारा नहीं रहा है। इस तरह से पोस्ट विभाग की लापरवाही का खामियाजा इस नवोदित वकील को भुगतना पड़ा है।