स्थायी समिति ने ख़र्च मंजूरी की पूरी की ‘सवा सेंचुरी’

पिंपरी: समाचार ऑनलाइन – विधानसभा चुनाव के नगाड़े बजने शुरू हो गए हैं, अगले सप्ताह कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है। इससे पहले कि चुनावी आचार संहिता लागू हो जाए, ज्यादा से ज्यादा विकासकामों को मंजूरी देने की कोशिशों में सत्तादल भाजपा जुटी है। इस कड़ी में बुधवार को पिंपरी चिंचवड़ मनपा की स्थायी समिति ने विकासकामों के ख़र्च को मंजूरी देने की करीबन ‘सवा सेंचुरी’ पूरी कर ली है। आज समिति की साप्ताहिक सभा में विविध विकास विषयक 126 प्रस्ताव व 120 करोड़ रुपए खर्च को मंजूरी दी गई। सभा की अध्यक्षता स्थायी समिति सभापति विलास मडिगेरी ने की।
आज की सभा के समक्ष कुल 157 करोड़ रुपए खर्च के प्रस्ताव पेश किये गए थे। इसमें से 68 करोड़ 29 लाख रुपए खर्च को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही ऐन वक्त पर दाखिल किए गए 50 करोड़ 58 लाख रुपए के 21 प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई। आज पारित किए गए प्रस्तावों में आकुर्डी नाट्यगृह के बचे हुए कामों को पूरा करने के लिए 24 करोड़ रुपए, चिंचवड स्थित मंगलमूर्ती वाडा, चापेकर शिल्पसमूह व मोरया गोसावी मंदिर परिसर सुशोभीकरण के लिए 9 करोड़ रुपए खर्च के प्रस्ताव शामिल हैं। आंद्रा व भामा-आसखेड बांध से पानी लाने की योजना के तहत जलशुद्धीकरण केंद्र के निर्माण व देखभाल दुरुस्ती के 80 करोड़ रुपए लागत का प्रस्ताव लगातार दूसरी सभा में स्थगित रखा गया।