बर्तन बनानेवाली फैक्टरी में भीषण विस्फ़ोट; मजदूर बचे, मालिक की मौत

कोल्हापुर। समाचार ऑनलाइन
एल्युमिनियम के बर्तन बनानेवाली फैक्टरी में भीषण विस्फोट होने से यहां काम करनेवाले मजदूर तो बच गए मगर फैक्टरी मालिक की दर्दनाक मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह कोल्हापुर के वाईपी पोवार नगर की केएस चव्हाण इंडस्ट्रीज में यह हादसा हुआ जिसमें फैक्टरी मालिक नरसिंहराव कृषणराव चव्हाण (62) निवासी टाकाला, कोल्हापुर की मौत हो गई।

[amazon_link asins=’B07418TNB1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f22148ab-ad26-11e8-a589-2306b0c10a77′]

प्राप्त जानकारी के अनुसार केएस चव्हाण इंडस्ट्रीज में आज सुबह फर्नेस ऑइल का विस्फोट हुआ। इस विस्फ़ोट में फैक्टरी मालिक नरसिंहराव चव्हाण गंभीर रूप आए झुलस गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। विस्फ़ोट के दौरान यहां काम करनेवाले मजदूर फैक्टरी से बाहर भागे, जिससे उनकी जान बच गई और बड़ी दुर्घटना टल गई।