आयुक्त ने कहा अज्ञानी, तो विपक्षी नेता ने याद दिलाई हैसियत

स्मार्ट सिटी की बैठक में विपक्षी नेता और आयुक्त के बीच हमरी- तुमरी
पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

स्मार्ट सिटी परियोजना की टेंडर प्रक्रिया में गोलमाल को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा सीधे पिंपरी चिंचवड़ मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर को निशाना बनाया गया है। इसके ठीक दूसरे दिन स्मार्ट सिटी की बैठक में विपक्ष के नेता दत्ता साने और मनपा आयुक्त के बीच जमकर कहासुनी हुई। आयुक्त द्वारा अज्ञानी कहते ही साने भड़क उठे और उन्होंने आयुक्त को कड़ी फटकार लगाई। नौकर हो नौकर की तरह रहो, जनप्रतिनिधियों से बातचीत करने का ढंग सीखो, इन शब्दों में डांट पिलाने के बाद साने बैठक से निकल गए। मनपा गलियारे में शुक्रवार को इस हमरी- तुमरी की चर्चा थी।

[amazon_link asins=’B077L4X3PN’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’85d9c7a3-ad24-11e8-a8dd-435f06b57f5d’]

मनपा में आज स्मार्ट सिटी परियोजना के पहले चरण के बारे में बैठक हुई। इस बैठक में मनपा के विपक्षी नेता दत्ता साने ने स्मार्ट सिटी के एरिया बेस डेवलपमेंट योजना के लिए जिन प्रभागों का चयन किया गया उस पर आपत्ति जताई। इसके बाद सोलर परियोजना के मुद्दे पर इस योजना और वेस्ट टू एनर्जी परियोजना में खरीदी जानेवाली बिजली की दरों के अंतर के बारे में सवाल उठाने पर मनपा आयुक्त हार्डिकर ने उन्हें अज्ञानी कह दिया। इस पर विपक्षी नेता भड़क गए और हमरी- तुमरी पर उतर आए। उन्होंने आयुक्त को यह कहकर उनकी हैसियत याद दिलाई कि, वे नौकर हैं और जनप्रतिनिधि शहर के विश्वस्त। उनसे बात करने का लहजा और ढंग सीखने की नसीहत भी दी।

[amazon_link asins=’B07418TNB1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’8e6fced8-ad24-11e8-9f3a-cded1e895f4d’]

भड़के हुए विपक्षी नेता दत्ता साने के तेवर से जहां आयुक्त की घिग्गी बंध गई वहीं आयुक्त कार्यालय से बाहर तक आ रही आवाज से पूरे मनपा गलियारे में खामोशी छा गई। जिन्हें जनप्रतिनिधियों से बात करने की तमीज नहीं उनके साथ बैठक में शामिल होना ठीक नहीं, कहकर साने बैठक से निकल गए। इसके बाद भी काफी देर तक बैठक में सन्नाटा छाया रहा।मनपा आयुक्त के कार्यालय में हुई इस बैठक में शहर के सांसद, विधायक, सर्वदलीय गुटनेता, विशेषज्ञ आदि के समक्ष प्रेजेंटेशन दिया गया। उन्होंने भी आयुक्त को समझाइश दी। खुद सत्तादल भाजपा के शहराध्यक्ष व विधायक लक्ष्मण जगताप ने भी हार्डिकर को कहा कि, जनप्रतिनिधियों से इस लहजे में बात करना ठीक नहीं। इस घमासान से पहले विपक्ष के नेता ने पिंपले सौदागर और पिंपले गुरव जैसे पहले से ही वेल डेवलप्ड एरिया की बजाय विकास से दूर रहे समाविष्ट गांवों के प्रभागों को शामिल करने की राय दी।

[amazon_link asins=’B0784D7NFX’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’aea42140-ad24-11e8-b543-917b1e5bbc75′]

किस बात पर हुआ घमासान
इस बैठक में केंद्र सरकार की सोलर एनर्जी परियोजना की जानकारी देते हुए मनपा आयुक्त ने बताया कि, इस योजना से तैयार होने वाली बिजली साढ़े तीन रुपये प्रति यूनिट के दर से खरीदी जाएगी। इस पर आपत्ति जताते हुए विपक्ष के नेता दत्ता साने ने 50 करोड़ की लागत से चलाई जा रही वेस्ट टू एनर्जी परियोजना में साढ़े पांच रुपये दर से बिजली खरीदने के फैसले की ओर ध्यानाकर्षित किया। इस पर आयुक्त ने दोनों परियोजनाएं अलग रहने का दावा करते हुए विपक्षी नेता को सीधे अज्ञानी कह दिया। यहीं से पूरी बैठक का माहौल बदल गया। बैठक में सांसद अमर साबले, श्रीरंग बारने, विधायक लक्ष्मण जगताप, गौतम चाबुकस्वार, महेश लांडगे, महापौर राहुल जाधव, सभागृह नेता एकनाथ पवार, स्थायी समिति अध्यक्ष ममता गायकवाड़ आदि उपस्थित थे।