सोलापुर के मालेगांव में बड़ी संख्या में मोरों की मौत  

सोलापुर | समाचार ऑनलाइन 

बार्शी तालुका के मालेगांव क्षेत्र में जहरीला पदार्थ खाने से बड़ी संख्या में मोरों की मौत हो गई है। पिछले दो दिनों में 25 से 30 मोरों के शव बरामद किये गए हैं। वन्यजीव प्रेमियों को घटना की खबर मिलते ही वो गांव पहुंच गए हैं।प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आई है कि मोरों की मौत जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई है । कहा जा रहा है कि गांव के कुछ लोगों ने जानबूझकर मकई में जहर मिलाकर मोरों की हत्या की।

[amazon_link asins=’B07DFPCD93,B019FGRD90′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c22c04f8-97f0-11e8-be77-ad790249b92e’]

केवल मोर ही नहीं जहरीला पदार्थ खाने से तीतर, गौरैया और कौआ आदि पक्षियों की भी मौत हो गई है।  वन विभाग की प्रारंभिक जांच में भी यह सामने आया है कि मोरों को जानबूझकर जहर दिया गया।