Pune Crime News | पति के बिजनेस में हुए नुकसान के बाद हो रही प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या; लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | बिजनेस में पति को नुकसान होने पर पत्नी मायके से पैसे लाए, इसके लिए बार बार मारपीट कर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किए जाने से तंग आकर एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.(Pune Crime News)

मृत महिला का नाम स्रेहल मयूर चौधरी (उम्र २९,नि. नायगांव) है. इस मामले में लोणी कालभोर पुलिस ने मयूर गोरख चौधरी (उम्र 3५, नि. नायगांव) के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह घटना २० जुलाई को हुई थी.(Pune Crime News)

इस मामले में मृतक के भाई इंद्रजीत नारायण कांचन (उम्र २४, नि. उरुली कांचन) ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी मयूर चौधरी का सीमेंट के पाइप बनाने का बिजनेस है. उसे इस बिजनेस में नुकसान हुआ था. इसलिए वह लगातार स्नेहल से मायके से पैसे लाने की मांग कर रहा था.

आखिर में उसके भाई ने २ लाख रुपए का जर्सी गाय उसे दिया और कहा कि उसका दूध बेचकर घर चलाए.
इसके बाद भी उसकी भूख कम नहीं हुई. मायके से पैसे लाने के लिए वह स्नेहल को मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान कर रहा था. उसे जान से मारने की धमकी दी थी. इस प्रताड़ना से तंग आकर स्रेहल ने २० जुलाई की रात पौने दस बजे घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस उपनिरीक्षक देशमुख मामले की जांच कर रहे है.

Web Title : a married woman commits suicide because of the harassment caused by her husbands business failure a case has been registered at lonikalbhor police station