Pune Police Suspended | ट्रैफिक विभाग के ‘इस’ सहायक फौजदार का आनन फानन में निलंबन

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Police Suspended | ट्रैफिक विभाग में कार्यरत एक सहायक फौजदार द्वारा नशे में धुत होकर वाहन चालक के साथ गाली गलौज कर दंड के नाम पर पैसों की मांग करने का मामला सामने आया है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्रैफिक विभाग के पुलिस उपायुक्त विजय कुमार मगर ने सहायक फौजदार को निलंबित कर दिया है. निलंबित सहायक फौजदार का नाम प्रेमचंद भानुदास वेदपाठक है.(Pune Police Suspended )

प्रेमचंद वेदपाठक शिवाजीनगर ट्रैफिक विभाग में सहायक फौजदार है. वे मॉडल कॉलोनी परिसर में ट्रैफिक को नियमित करने की ड्यूटी कर रहे थे. ड्यूटी पर होने के बावजूद वेदपाठक ने शराब पी रखी थी. उन्होंने वाहन चालक को रोककर दंड के नाम पर पैसों की मांग की थी. नागरिकों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने मोबाइल में इसका वीडियो बना लिया.(Pune Police Suspended)

इस संदर्भ में एक महिला ने शिवाजीनगर ट्रैफिक विभाग से लिखित शिकायत की थी. महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ट्रैफिक विभाग के पुलिस उपायुक्त विजय कुमार मगर ने प्रेमचंद वेदपाठक को निलंबित करने का आदेश दिया है. वेदपाठक को पुलिस विभाग की छवि खराब करने का आरोप लगाकर उन्हें निलंबित किया गया है.

Web Title :  Pune Police Suspended | drunk-traffic cops suspended for demanding money from driver