Pune Crime News | नल के पास हुए झगड़े में पेट में लात मारने से महिला का गर्भपात; लोणीकंद पुलिस स्टेशन की सीमा में वाघोली की घटना

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | नल पर महिलाओं के बीच झगड़े होने की कई कहानियां हंसी मजाक में सुनाई जाती है. लेकिन पानी भरते वक्त हुए झगड़े में एक के पेट में लात मारने से महिला का गर्भपात होने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है.(Pune Crime News )

इस मामले में एक २५ वर्षीय महिला ने लोणीकंद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार पुलिस ने रोहित रवि धोत्रे, रवि धोत्रे और शांताबाईल रवि धोत्रे (सभी नि. गोरेबस्ती गायरान, वाघोली) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह घटना वाघोली में १५ जुलाई की सुबह ७ बजे हुई थी.

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता घर के पास सार्वजनिक नल पर पानी भर रही थी. इसी दौरान बगल में रहने वाले रोहित धोत्रे ने शिकायतकर्ता का नल के नीचे लगा हंडा किनारे सरका दिया. इस पर शिकायतकर्ता ने कहा कि मेरा नंबर पहले है. आप मुझे पानी भरने दो. मेरा होने के बाद आप पानी भर लो. इस पर आरोपी गाला गलौज करने लगा. उसके पिता रवि धोत्रे व मां शांताबाई धोत्रे भी वहां आ गए. उन्होंने भी गाली गलौज कर धमकाया. इस पर शिकायतकर्ता ने कहा कि मेरा नंबर पहले है, मैं पानी भर रही हू इसके बाद आप पानी भरो. इस पर रोहित ने उसके गाल पर थप्पड़ मारा. उसके मां पिता ने भी हाथ से उसकी पिटाई कर दी.(Pune Crime News)

इसके बाद रोहित ने उसके पेट पर हमला किया जिससे वह नल के पास नीचे गिर गई. इस वजह से महिला की पेट में दर्द होने लगा. इसके बाद वह घर में जाकर सो गई तो उसके गुप्तांग से ब्लीडिंग होने लगी. उसे
ससून हॉस्पिटल में भर्ती कराए जाने पर डॉक्टर ने गर्भपात होने की बात बताई. इस मामले में पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस उपनिरीक्षक कोलपे मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :  Pune Crime News | woman miscarried after being kicked in the stomach during a fight over a faucet incident in wagholi under lonikand police station limits