धर्म के नाम पर एक नाबालिग की दी गई ‘आहुति’ ; जिन्दा जलाया

– मामला संदेह के घेरे में

-पुलिस को पारिवारिक दुश्मनी, तंत्र-मंत्र या फिर धर्म के नाम पर मामला भड़काने का शक

– नाबालिग लडके की हालत गम्भीर

उत्तर प्रदेश : समाचार ऑनलाइन- देश में धर्म के नाम पर हो रही घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन देश के किसी-न-किसी  हिस्से से अल्पसंख्यक वर्ग और कुछ कट्टरवादी संघठनों के बीच के जारी विवादों ने देश की शांति और संप्रभुता को दांव पर लगा रखा है. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जिसमें एक नाबालिग युवक को सिर्फ इसलिए जिन्दा जला दिया, क्योंकि उसने ‘श्री राम’ नहीं बोला.

क्या है मामला
उत्तर प्रदेश के चंदौली की यह घटना सामने आई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़ित ने बताया कि  चार युवक उसे जबरन बाइक पर अगवा कर घटनास्थल छतेल गांव मनराजपुर गांव से लगभग 2 किलोमीटर दूर ले गए थे. नाबालिग पीड़ित के अनुसार “वो लोग कह रहे थे जय श्री राम बोलो…हम नहीं बोले तो…वो लोग मारने लगे…” और केरोसिन का तेल डालने के बाद माचिस से जला कर भाग गए.

युवक के बयान संदेहास्पद
पुलिस ने अपनी छानबीन में पाया कि नाबालिग बार-बार अपना बयान बदल रहा है. अभी तक उसने घटना के तीन अलग-अलग स्थल बताएं हैं.

चंदौली के एसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित ने सबसे पहले घटनास्थल महाराजपुर गांव बताया था. उसके बाद दुधारी पुल तथा फिर छतेल गांव बताया है. इसलिए उसके बयान शंका के घेरे में हैं.

पारिवारिक दुश्मनी या तंत्र-मंत्र के मामले का शक
पुलिस ने छानबीन में पाया कि चार युवकों में से एक आरोपी सुनील के पिता ने पीड़ित के रिश्तेदारों के खिलाफ 2016 में मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस का दावा है कि हो सकता है कि बदला लेने के लिए भी पीड़ित ने उनको फंसाया हो.

वहीं पुलिस यह भी कह रही है कि पीड़ित ने मजार के पास तांत्रिक क्रिया की हो या फिर अंध श्रद्धावश खुद को आग लगा लिया हो.
क्योंकि दिनेश मौर्या नाम के पत्रकार ने घटना वाले समय पीड़ित को खुद के हाथों से अपने उपर केरोसिन डालकर आग लगाते हुए देखा था. पहले उन्हें लगा था कि युवक पागल है. पत्रकार के मुताबिक घटना के समय वहां कोई और मौजूद नहीं था.

धर्म के नाम पर मामला भड़काने का शक
पुलिस केस को इस नजरिए से भी देख रही है कि किसी ने घटना को धर्म का नाम देकर मामले को बढ़ाने की साजिश रची है. इसके लिए पीड़ित और उसकी माँ को पैसे देकर बयान में ‘श्रीराम’ के नाम पर जिन्दा जलाने का बयान देने को कहा गया हो.

पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस फिलहाल हर एंगल से मामले की तहकीकात कर रही है. फिलहाल युवक की हालत गंभीर है और BHU के ट्रामा सेंटर में उसका इलाज चल रहा है.