एक और शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुणे | समाचार ऑनलाइन

एक और शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा है। भोसरी एमआईडीसी पुलिस ने बाइक और महंगे मोबाइल चुराने के आरोप में ओंकार उर्फ सोन्या विलास नांगरे (19) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक लाख से ज्यादा का माल भी जब्त किया गया है। पुलिसकर्मी नवनाथ पोते को खबर मिली थी कि एक शातिर चोर इलाके में घूम रहा है, नवनाथ ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को इससे अवगत कराया। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर ओंकार को धरदबोचा। पूछताछ में आरोपी ने चार वारदातों में शामिल होने की बात कबूली है और उसके पास से पुलिस ने 3 मोबाइल फोन,  2 बाइक, एक मोपेड इस तरह कुल एक लाख तीन हजार रुपए का माल बरामद किया है।

[amazon_link asins=’B01BKEZYBY’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a9e5683a-9d48-11e8-8b68-472820840e36′]

इस कार्रवाई को पुलिस उपायुक्त मंगेश शिंदे, सहायक पुलिस उपायुक्त सतीश पाटिल, पुलिस निरीक्षक भीमराव शिंगाड़े,  पुलिस निरीक्षक(क्राइम) विजय टिकोले के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक रावसाहेब बांबले, अजय भोसले, रविन्द्र टिटकारे, संदीप भोसले, संजय भोर, किरण काटकर,नवनाथ पोटे, विजय दौंडकर, प्रसाद कलाटे, अमोल निघट, करन विश्वसे, विशाल काले और उनकी टीम ने अंजाम दिया।