जल्द शिफ्ट होगा शिवाजीनगर एसटी बस स्टैंड, ये है वजह

पुणे | समाचार ऑनलाइन 

शिवाजीनगर एसटी बस स्टैंड को जल्द ही किसी दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन और अत्याधुनिक बस अड्डे के चलते यह फैसला लिया गया है। मुंबई  परिवहन विभाग ने पुणे डिवीज़न से बस अड्डे के लिए ज़मीन देने को कहा है, जिसके तहत तीन स्थान चिन्हित किये गए हैं और अंतिम मंजूरी मिलने के बाद कम शुरू हो जाएगा। जानकारी के अनुसार, अक्टूबर तक बस स्टैंड को शिफ्ट कर दिया जाएगा।

पुणे डिवीज़न द्वारा जिन तीन स्थानों का प्रस्ताव दिया गया है, उसमें रेंज हिल का सिंचन नगर, वाकडेवाडी का बागवानी केंद्र और पुणे इंजीनियरिंग कॉलेज या एसएसपीएमएस कॉलेज ग्राउंड शामिल है। इनमें से जिस स्थान के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी, वहीं बस स्टैंड बनाया जाएगा।

[amazon_link asins=’B01F7AX9ZA,B074G3TJYF’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’0af2e737-9d47-11e8-936c-69c81a7090c1′]

अभी शिवाजीनगर एसटी बस स्टैंड 15,700 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। दरअसल, महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) ने एक अत्याधुनिक बस स्टैंड बनाने का फैसला लिया है, यहीं पर मेट्रो स्टेशन भी बनना है। मेट्रो लाइन और टनल का काम इस साल अक्टूबर में शुरू हो जाएगा, यही वजह है कि एसटी स्टैंड, कार्यशाला और कार्यालय को दूसरे स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है।  मेट्रो स्टेशन के लिए 3,185वर्ग मीटर जगह प्रदान की जाएगी।  मेट्रो का काम एक साल में पूरा किया जाना है, लेकिन योजना को अब तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है।