एक ऐसा स्कूल जहां पढ़ते हैं बॉलीवुड के ढेर सारे किड्स, जानें क्या है फीस

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – हमारे देश में बॉलीवुड स्टार को लोग बहुत पसंद करते है। फैंस अपने फेवरेट अभिनेता या अभिनेत्री को खुश करने के लिए कभी लेटर लिखते है तो कोई अपने शरीर पर ही उनके नाम का टेटू तक बना लेते है। साथ ही फैंस उनके जैसे दिखने के लिए हेयर स्टाइल, दाढ़ी या उनके जैसे कपड़े तक पहनना शुरू कर देते है। इसके साथ ही फैंस अपने फेवरेट सेलिब्रेटी के बच्चे के बारे में भी जानना चाहते है कि उनके बच्चे पढ़ते कहां है? स्कूल का नाम क्या है? स्कूल की फ़ीस क्या है? ऐसे तमाम सवाल लोगों के जहन में उठते है।

बता दें कि करीब सभी बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे धीरूबाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल पढ़ाई करते हैं। 15 साल पहले इस स्कूल की स्थापना बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने की थी। 7 मंजिला ये स्कूल बांद्रा ईस्ट के बीकेसी कॉम्पलेक्स में स्थित है। इस स्कूल में एलकेजी से लेकर 10वीं तक की क्लास है। इस स्कूल में सिर्फ एडमिशन लेने के लिए 24 लाख रुपए फीस देनी पड़ती है। इतने भारी भरकम फीस में करीब 4 कारें खरीदी जा सकती है।

स्कूल की फी –
– एलकेजी से 7 वीं क्लास तक की सालाना फीस 1 लाख 70 हजार रुपए है।

– 8वीं से 10वी क्लास (आईसीएसई बोर्ड) तक की सालाना फीस 1 लाख 85 हजार रुपए है।

– 8वीं से 10वी क्लास (आइजीसीएसई बोर्ड) तक की सालाना फीस 4 लाख 48 हजार रुपए है।

बता दें कि अंबानी के स्कूल में शाहरुख खान का बेटा अबराम, आमिर खान का बेटा आजाद, ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन, ऋतिक रोशन के बेटे ऋहान और ऋदान रोशन, करिश्मा कपूर का बेटा कियान, लारा दत्ता की बेटी सायरा भूपति सहित अन्य स्टार किड्स यहां पढ़ाई कर रहे हैं।

स्कूल की खासियत –
स्कूल में कम्प्यूटर और साइंस लैब, डॉक्टर्स -नर्स की टीम, मेडिकल सेंटर जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। स्कूल की लाइब्रेरी में करीब 38200 किताबें हैं। पूरे कैंपस मं वाईफाई की सुविधा है, आधुनिक किचन और 2 डाइनिंग हॉल के साथ ही कैफेटेरिया भी है।