पिंपरी चिंचवड: स्थायी समिति ने फिर भरी करोडों की ‘उड़ान’

191.76 करोड़ रुपए के खर्च को दी मंजूरी
पिंपरी। संवाददाता – चुनावी आचारसंहिता से आतंकित पिंपरी चिंचवड मनपा की स्थायी समिति ने लगातार दूसरे सप्ताह करोड़ों की ‘उड़ान’ भरी है। गत सप्ताह तकरीबन सवा दो सौ करोड़ रुपए के ख़र्च को मंजूरी देने के बाद मंगलवार को हुई साप्ताहिक बैठक में 191 करोड़ 76 लाख 39 हजार रुपये के खर्च को मंजूरी दी गई। इसमें तकरीबन दो करोड़ रुपए खर्च के ऐन मौके पर पेश किए प्रस्ताव भी शामिल है।
स्थायी समिति अध्यक्षा ममता गायकवाड़ की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एक करोड़ 90 लाख 52 हजार रुपए के ऐन मौके पर पेश प्रस्तावों समेत विविध विकास विषयक 191 करोड़ 76 लाख 39 हजार रुपए के खर्च को मंजूरी दी गई। इस बैठक में वृक्ष प्राधिकरण समिति के नए वित्त वर्ष के लिए पेश किए गए 28 करोड़ 67 लाख 16 हजार रुपए के बजट को मंजूरी दी गई।
स्थायी समिति के वरिष्ठ सदस्य विलास मडिगेरी द्वारा संवाददाता सम्मेलन में दी गई जानकारी के अनुसार, आज की बैठक में मोशी में सड़क विकास हेतु 12 करोड़ 16 लाख रुपए, चरहोली में 30 मीटर चौड़ी सड़क विकसित करने हेतु 41 करोड़ 77 लाख रुपए, किवले विकासनगर में डीपी रोड विकसित करने हेतु 12 करोड़ 22 लाख रुपए, विकासनगर में 18 मीटर रोड विकसित करने के लिए 16 करोड़ 24 लाख रुपए के खर्च को मंजूरी दी गई।
आज की बैठक में डीजीधन पेमेंट मेला आयोजित करने के लिए सवा लाख रुपए, प्रभाग नँबर पांच में पेविंग ब्लॉक के काम के लिए 41 लाख 95 हजार रुपए और नगरसचिव विभाग के वाहन ईंधन खर्च के लिए 40 लाख 50 हजार रुपए के बजट वर्गीकरण और नागर बस्ती विकास योजना विभाग के लिए 90 लाख रुपये का बजट उपलब्ध कराने समेत कुल एक करोड़ 90 लाख 52 हजार रुपए खर्च के प्रस्ताव ऐन मौके पर पेश किए गए थे, जिन्हें मंजूरी दी गई है।