एक बयान, जिसने भाजपा विधायक को बना दिया ‘रावण’ कदम

मुंबई। समाचार ऑनलाइन

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देनेवाली सत्ताधारी भाजपा के एक विधायक ने न केवल ‘बेटी भगाओ’ का नारा लगाया बल्कि भगाने में खुद मदद करने का भरोसा भी दिलाया। दहीहांडी के एक कार्यक्रम में मुंबई के घाटकोपर से भाजपा के विधायक राम कदम ने ऐसा बयान दिया कि, विपक्षी दलों ने उनका नाम बदलकर ‘रावण’ कदम कर दिया है। सत्ता के मद में चूर भाजपा नेताओं की श्रृंखला में शामिल हुए कदम अब तक अपने बयान को तोड़- मरोड़ कर पेश करने का दावा करते हुए समर्थन करते रहे। मगर जब चहुँओर से टिका- टिप्पणियों की बौछार होने लगी तो उन्होंने ट्वीट के जरिए माफी मांग ली।

शहर के मशहूर मित्तल बिल्डर्स के निदेशक नरेश मित्तलजी की माताजी का देहावसान

 

सोमवार रात मुंबई में उपनगर घाटकोपर विधानसभा क्षेत्र में एक दही हांडी कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा के विधायक राम कदम ने युवाओं को स्पष्ट रूप से कहा कि आप मुझसे किसी भी तरह की मदद मांग सकते हैं। जिस लड़की को आप पसंद करते हैं, अगर वह आपके ‘प्रपोज’ को ठुकराती है, तब भी मैं उसे भगा लाने में आपकी मदद करूंगा। उनके इस बयान का वीडियो वायरल हो गया है। इस क्लिप में उन्हें भीड़ को यह कहते हुए सुना गया है, आप किसी भी काम के लिये मुझसे मिल सकते हैं। उन्हें मदद के लिए ऐसे भी कुछ युवाओं के अनुरोध मिले हैं जिनके प्रस्ताव को लड़की ने ठुकरा दिया था।

[amazon_link asins=’B07FH4PDHJ,B0756VRJ1X,B0756RCTK1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ac1f68bc-b0c7-11e8-93b4-cd3b22aaf794′]

वीडियो में भीड़ को संबोधित करते हुए वह कहते हैं, मैं मदद करूंगा, 100 प्रतिशत। अपने माता-पिता के साथ मेरे पास आइये। अगर माता-पिता इस पर रजामंदी देते हैं तो मैं क्या करूंगा? मैं उस लड़की का अपहरण कर लूंगा और उसे शादी के लिये आपके हवाले कर दूंगा। यही नहीं इस वीडियो में विधायक कदम भीड़ को अपना मोबाइल नंबर साझा करते हुए भी सुने गये हैं। इस वीडियो क्लिप के बारे में पूछे जाने पर कदम ने कहा कि उनकी टिप्पणियों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। इसका ठीकरा विपक्ष पर फोड़ते हुए उन्होंने यह भी कहा कि, अगर पूरा वीडियो देखें तो असलियत सामने आ जायेगी।

[amazon_link asins=’B07DB85QZ3,B0756RCTK1,B01DDP83FM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b452dcf2-b0c7-11e8-bd9c-d346f1f75610′]

बहरहाल विधायक कदम का यह वीडियो वायरल हो गया है। आमजनों से लेकर विपक्ष तक उन्हें निशाना बनाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर भी कदम बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं। उनकी टिप्पणियों पर राष्ट्रवादी कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया सामने आयी है। पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां सत्तारूढ़ पार्टी के रावण-सरीखे चेहरे को सामने लेकर आयी हैं। उनको राम कदम नहीं ‘रावण कदम’ कहना चाहिए। कदम की पुरानी पार्टी मनसे ने मुंबई में जगह-जगह पोस्टर लगाकर उनपर और भाजपा पर फब्ती कसी है। हांलाकि अब तक अपने बयान का अपरोक्ष समर्थन करने वाले कदम ने अब अपने बयान पर खेद व्यक्त करते हुए माफी मांगनेवाला एक ट्वीट किया है।