पुणे : दहीहांडी में भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने किया हाथ साफ

पुणे । पुणे समाचार ऑनलाइन

पुणे में दहीहांडी उत्सव में भीड़ का फायदा उठाकर चेन स्नेचिंग की घटनाएं घटी। दो अलग अलग स्थानों में चोरों द्वारा सोने की चेन छीनने की घटना घटी। पुलिस की सतर्कता की वजह से एक चेन स्नेचर को गिरफ्तार भी किया गया।

[amazon_link asins=’B075FY4RWK,B01BKEZYBY’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9c8a7106-b0c3-11e8-a21d-3f16abcfae51′]

पहली घटना सुवर्ण युग मित्र मंडल, शिवाजीरोड द्वारा आयोजित दहीहांडी के दौरान घटी। जिसमें तीन बदमाशों भीड़ का फायदा उठाकर एक शख्स के गले से सोने की चेन छीन ली। फरासखाना पुलिस स्टेशन में यह अपराध दर्ज किया गया है। इस मामले में प्रसाद किसन दलवी ने शिकायत दर्ज करवायी है। 3 सितंबर की रात सवा आठ बजे के करीब यह घटना घटी। शिकायत कर्ता दहीहांडी देखने के लिए आए थे, भीड़ में धक्का लगने का ड्रामा करते हुए तीन बदमाशों ने 35 ग्राम वजन की सोने का चेन छीन ली। पुलिस ने इस मामले में आकाश मोहन डुकरे (20) को गिरफ्तार किया है। इसके दो साथीदार फरार है। पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश कर रही है।

वहीं दूसरी घटना में 58 वर्षीय शख्स के गले से भी सोने की चैन छीनने की घटना घटी। यह अपराध विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। 3 सिंतबर की रात सवा आठ बजे के करीब दगडूशेठ गणपति मंदिर के पास यह घटना घटी। इस मामले में उत्तमचंद कुवरलाल शर्मा ने शिकायत दर्ज करवायी है। कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया। शिकायतकर्ता स्वामी समर्थ मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहे थे, रास्ते में दहीहांडी देखनेवालों की काफी भीड़ थी। इस भीड़ को पारकर वह दूसरी ओर जा रहे थे, तभी भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाश द्वारा गले से 75 हजार रुपए की सोने की छीनकर फरार हो गए। अज्ञात चोर के खिलाफ पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

पुणे : दहीहांडी के दौरान मंच गिरने के मामले में केस दर्ज़