सिलेंडर विस्फ़ोट से दहला पिंपरी चिंचवड

दलवीनगर की घटना में दो की मौत

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन – पिंपरी चिंचवड के दलवीनगर इलाके में गैस सिलेंडर के विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य कुछ लोग घायल हो गए। गुरुवार के तड़के सवा तीन बजे के करीब यह हादसा हुआ है। तड़के नींद में हुए इस हादसे में लोगों को संभलने तक के मौका नहीं मिला। घायलों को वाईसीएम और पुणे के ससून हॉस्पिटल ले जा गया है। विस्फ़ोट की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा है, पुलिस, दमकल के जवानों ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू कर दिया है।

मरनेवालों के नाम शंकर तात्याबा क्षीरसागर (35) और प्रदीप प्रकाश मोटे (38) निवासी वाल्हेकरवाडी, चिंचवड, पुणे हैं। बताया जा रहा है कि, इस हादसे में मरनेवालों की संख्या बढ़ सकती है। हाथ आयी प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, चिंचवड के दलवीनगर झोपड़पट्टी में आज तड़के घरेलू गैस सिलेंडर का अचानक विस्फ़ोट हुआ। इस आग की चपेट में यहाँ के पांच घर आ गए। जब यह विस्फ़ोट हुआ तो लोग सुबह की गहरी नींद में थे। कइयों को तो संभलने तक का मौका नहीं मिल सका। इस हादसे में अबतक दो लोगों के मारे जाने की खबर है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। हादसे की चपेट में आये लोगों को पिंपरी के वाईसीएम और पुणे के ससून हॉस्पिटल में ले जाया गया है। विस्फ़ोट की आवाज इतनी जोरदार थी कि पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।