मोबाइल, वाहन चोरों से दो लाख रुपए का माल पुलिस ने किया जब्त

बिबवेवाडी पुलिस स्टेशन की कार्रवाई
पुणे समाचार ऑनलाइन – शहर में मोबाइल और वाहन चोरी करनेवाले तीन आरोपियों को बिबवेवाडी पुलिस ने पेट्रोलिंग करते समय जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रविवार की रात साढ़े ग्यारह बजे के करीब अप्पर बस डेपो में की गई। आरोपियों के पास 12 मोबाइल, एटीएम कार्ड, 5 बाइक ऐसा कुल मिलाकर 2 लाख 3 हजार 400 रुपए का माल जब्त किया है।
इम्तियाज आयुब शेख (22, कोंढवा), साकीर उर्फ मुला लाला सैय्यद (19, कात्रज) को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। बिबवेवाडी पुलिस स्टेशन के डीबी कर्मचारी पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी अप्पर बस डेपो में तीन संदिग्ध बैठे होने की जानकारी पुलिस कर्मचारी हवालदार चिप्पा को मिली। प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस हवालदार चिप्पा, पुलिस सिपाही पुजारी, मोरे, शिंदे, कुलकर्णी ने अप्पर बस डेपो में जाल बिछाकर गिरफ्तार किया। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी भागने के फिराक में थे, उनका पीछकर हिरासत में लिया गया।
आरोपियों ने बिबवेवाडी पुलिस स्टेशन में तलाशी के दौरान उनके पास से मोबाइल, एटीएम कार्ड बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपियों के पास 12 मोबाइल और 5 बाइक जब्त करके 2 लाख 3 हजार 400 रुपए का माल जब्त किया।
यह कार्रवाई पूर्व विभाग के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रविंद्र सेनगांवकर, परिमंडल -5 के पुलिस उपायुक्त प्रकाश गायकवाड, वानवडी विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त मिलिंद पाटिल के मार्गदर्शन में बिबवेवाडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजीत लकडे, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) राजेंद्र जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक घावटे, पुलिस हवालदार चिप्पा, पुलिस सिपाही पुजारी, मोरे, शिंदे, कुलकर्णी ने की है।