सोशल मीडिया पर खुदकुशी का ऐलान कर नदी में कूद गया युवक

पिंपरी। संवाददाता : सोशल मीडिया पर खुदकुशी करने का ऐलान करते हुए एक युवक द्वारा नदी में कूदकर जान दिए जाने का मामला पुणे जिले के मावल तालुका के इंदौरी में सामने आया है। समीर एकनाथ भसे (23, निवासी सांगुर्डी, मावल, पुणे) ऐसा खुदकुशी करने वाले युवक का नाम है। बीती शाम इंद्रायणी नदी से उसकी लाश खोज निकालने में सफलता मिली है। पुलिस को उसका लिखा सुसाइड नोट मिल गया है जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रेमभंग होने से समीर ने ऐसा कदम उठाया होगा।
समीर ने अपने सुसाइड नोट में यह लिखा है कि, मैं समीर एकनाथ भसे आत्महत्या कर रहा हूं, मेरी मौत का जिम्मेदार किसी को ना ठहराए। मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं, मुझे अपनी जिंदगी खत्म करने के लिए किसी ने उकसाया नहीं है। यह मेरा निर्णय है और नाना, मम्मी मुझे माफ कर दिजीयेगा, मैं आप सबको छोड़ कर जा रहा हूं।’ समीर ने फेसबुक पर लिखा ‘सच्चे प्यार का अंत नहीं होता, प्यार कभी खत्म नहीं होता’ और फिर इंद्रायणी नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। इसी पोस्ट में उसने चॉकलेट, केक और अंगूठी की तस्वीर भी शेयर की थी। सुुुसाइड
करने से 10 मिनट पहले उसने इंस्टाग्राम पर अपने अंतिम संस्कार का समय भी पोस्ट किया था।
पुलिस के मुताबिक, समीर ने अपने इंस्टाग्राम पर भी अपना आखिरी संदेश छोड़ा था। पुलिस फिलहाल इसे प्यार में नाकामी के बाद उठाया कदम मानते हुए जांच को आगे बढ़ा रही है। समीर रविवार सुबह घर से बिना किसी को बाताये निकला था और इंद्रायणी नदी पर बने ब्रिटिशकालीन पुल पर अपनी दोपहिया पार्क की और नदी में छलांग लगा दी। उसे कूदते देख कुछ लोगों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन बहाव तेज होने के कारण उसे निकाला नहीं जा सका। आखिरकार एनडीआरएफ को इसकी जानकारी दी गई। एनडीआरएफ, शिवदुर्ग टीम लोनावला, पीएमआरडीए फायर टीम ने 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद समीर का शव नदी से बाहर निकाला गया।