Aadhaar Updation Pune | आधार अपडेशन को गति देने के लिए छुट्टी के दिनों में भी आधार सेवा केंद्र खुला रहेगा

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Aadhaar Updation Pune | जिले के नागरिकों को आधार अपडेशन (Aadhaar Updation Pune) के लिए जिलाधिकारी डॉ. राजेश देशमुख (Dr Rajesh Deshmukh) के निर्देशानुसार तेजी लाई जा रही है। इसलिए सरकारी छुट्टी के दिन भी आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) खुला रहेगा। आधार अपडेशन के लिए बाकी बचे सभी नागरिक आधार केंद्र में जाकर अपडेशन (Aadhaar Updation Pune) कराए। यह अपील डॉ. देशमुख ने की है। (Aadhaar Seva Kendra open even on holidays to expedite Aadhaar updation in Pune)

 

जिन नागरिकों ने 2012 से पहले आधार कार्ड बनवाया है लेकिन पिछले 19 वर्षो में उसे अपडेट नहीं कराया है ऐसे नागरिकों के लिए अपने आधार कार्ड को अपडेट कराना आवश्यक है। मौजूदा समय में पुणे जिले में 30 लाख 26 हजार 823 नागरिकों के आधार का ब्योरा अपडेट करना पेंडिंग है। (Aadhaar Updation Pune)

 

आधार अपडेशन में तेजी लाने के मकसद से जिलाधिकारी डॉ. देशमुख ने उपजिलाधिकारी और आधार के जिला नोडल अधिकारी रोहिणी आखाडे की उपस्थिति में आधार के जिला प्रोजेक्ट मैनेजर मनोज जाधव, जिले के आधार रजिस्ट्रेशन करने वाले बैंक, पोस्ट ऑफिस, महिला व बाल विकास विभाग के प्रतिनिधि और जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग में आधार के रजिस्ट्रेशन को लेकर समन्वय प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई थी।

 

इस दौरान जिले के नागरिकों की सुविधा के लिए सभी आधार सेवा केंद्र सरकारी छुट्टी व साप्ताहिक दिन में खुला रखने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। विशेष मुहिम के तौर पर 15 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 के दौरान तालुका, मंडल, क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर आधार डॉक्युमेंट अपडेट पखवाड़ा चलाने के निर्देश उन्होंने दिए।

माय आधार ॲप और आधार वेबसाइट पर अपडेशन १४ जून तक मुफ्त
‘माय आधार’ ॲप (mAadhaar) और आधार वेबसाइट खोल कर नागरिक अपना आधार नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्म तारीख, भाषा को अपडेट कर सकते है।

आधार सेवा केंद्र में आधार के जानकारी अपडेट करने के लिए 50 रुपए की फीस भरनी होगी।
लेकिन इस एप व वेबसाइट पर 14 जून 2023 तक नागरिक खुद आधार अपडेशन करते है तो इसके
लिए किसी भी यारा का सरकारी फीस वसुला नही जाएगा।

 

नागरिक माय आधार ॲप डाऊनलोड करके या आधार वेबसाइट का इस्तेमाल कर अपने
आधार की जानकारी अपडेट करे या पास के आधार केंद्र में जाकर जानकारी को अपडेट कराए।

डॉ. राजेश देशमुख (जिल्हाधिकारी, पुणे – Collector Pune)

 

Web Title :- Aadhaar Updation Pune | Aadhaar Seva Kendra open even on holidays to expedite Aadhaar updation in Pune

 

इसे भी पढ़ें

 

हडपसर पुलिस ने वाहन चोरी के 14 मामले का किया खुलासा; 10 लाख का माल जब्त

पुणेकरों के लिए महत्वपूर्ण खबर! चांदनी चौक की ट्रैफिक 10 अप्रैल से रहेगी बंद ; जाने वैकल्पिक मार्ग

कै. पं. कुमार गंधर्व जन्मशताब्दी वर्ष प्रारंभ दि. 8 अप्रैल को विशेष कार्यक्रम : मोहन जोशी