Pune ACB Trap | 60 हजार की रिश्वत मामले में ससून हॉस्पिटल के डॉक्टर को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune ACB Trap | डिसॅबिलिटी सर्टिफिकेट (Disability Certificate) देने के लिए 60 हजार की रिश्वत मांग कर रिश्वत लेने वाले ससून हॉस्पिटल (Sasoon Hospital) के डॉक्टर को पुणे एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगेहाथ पकड़ा है (Pune Bribe Case)। डॉक्टर को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ बंडगार्डन पुलिस स्टेशन (Bundgarden Police Station) में केस दर्ज किया गया है। (Pune ACB Trap)

 

गिरफ्तार आरोपी का नाम डॉ. पवन भिला शिरसाठ Dr. Pawan Bhila Shirsath (43, भौतिकोपचार विशेषज्ञ, अस्थिव्यंगोपचार शास्त्र विभाग, बी.जे. मेडिकल कॉलेज व ससून सर्वोपचार हॉस्पिटल , पुणे) है। इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सरकारी नौकरी करते है। उन्होंने डिसॅबिलिटी सर्टिफिकेट पाने के लिए ससून हॉस्पिटल में आवेदन किया था। यह सर्टिफिकेट देने के लिए डॉ. पवन शिरसाठ ने 3 और 6 अप्रैल 2023 को शिकायतकर्ता से शुरुआत में 60 हजार रुपए और बाद में 50 हजार रुपए मांगे। (Pune ACB Trap)

 

शिकायतकर्ता को रिश्वत देने की इच्छा नहीं थी इसलिए उन्होंने पुणे एंटी करप्शन ब्यूरो में इसकी शिकायत कर दी।
शिकायत की जांच की गई। इस दौरान
डॉ. पवन शिरसाठ के 60 हजार रुपए रिश्वत मांगने की बात सामने आई ।
एंटी करप्शन टीम ने उन्हें रिश्वत लेने के बाद पकड़ा।
ससून हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा 60 हजार की रिश्वत लेने के मामले में
गिरफ्तार किए जाने से मेडिकल सेक्टर में खलबली मच गई है।
पुणे जोन के पुलिस सुप्रीटेंडेंट अमोल तांबे (Pune ACB SP Amol Tambe),
अपर अधीक्षक सूरज गुरव (Addl SP Suraj Gurav) के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक प्रणेता सांगोलकर (PI Praneta Sangolkar)
और उनकी टीम ने यह करवाई की। पुलिस इंस्पेक्टर सांगोलकर मामले की जांच कर रहे है।

 

 

Web Title :- Pune ACB Trap | Dr. Pawan Bhila Shirsath from Sassoon Hospital was arrested by anti-corruption in connection with a bribe of 60 thousand rupees.

 

 

इसे भी पढ़ें

 

हडपसर पुलिस ने वाहन चोरी के 14 मामले का किया खुलासा; 10 लाख का माल जब्त

पुणेकरों के लिए महत्वपूर्ण खबर! चांदनी चौक की ट्रैफिक 10 अप्रैल से रहेगी बंद ; जाने वैकल्पिक मार्ग

कै. पं. कुमार गंधर्व जन्मशताब्दी वर्ष प्रारंभ दि. 8 अप्रैल को विशेष कार्यक्रम : मोहन जोशी