कोंढवा में 46 लाख का नशीला पदार्थ जब्त

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | कोंढवा परिसर में नशीले पदार्थों की बिक्री के लिए आए दो लोगों को शहर पुलिस विभाग के क्राइम ब्रांच के एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड टीम 1 और टीम 2 ने अलग अलग जगहों पर कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है. उनके पास से 46 लाख रुपए का नशीला पदार्थ जब्त किया गया है. नशीले पदार्थों में ब्राउन शुगर और यमन के कैथा इडुलिस खत नामक नशीला पदार्थ शामिल है. (Pune Crime News)

 

एंटी नारकोटिक्स सेल क्षेत्र में गश्त लगा रही थी. इसी दौरान कोंढवा परिसर में शाहिद अख्तर हुसैन शेख (45, इनामनगर, कोंढवा बुद्रुक) गली नंबर 15 परिसर में रुका था. पुलिस टीम ने जाल बिछाकर शेख को पकड़ लिया. उसके पास की थैली में ब्राउन शुगर मिला. ब्राउन शुगर की कीमत 40 लाख 44 हजार 800 रुपए है. पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे के मार्गदर्शन में एंटी नारकोटिक्स सेल (टीम 2) के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सुनील थोपटे, सब इंस्पेक्टर शुभांगी नरके, शिवाजी घुले, चेतन गायकवाड, संतोष देशपांडे, संदीप जाधव दिशा खेवलकर, योगेश मांढरे, युवराज कांबळे, दिनेश बास्टेवाड आदि ने कार्रवाई की.

 

यमन का नशीला पदार्थ कैथा इडुलिस खत और विदेश निर्मित सिगरेट की बिक्री करने वाले एक को एंटी नारकोटक्स सेल ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से कैथा इडुलिस खत और विदेश निर्मित सिगरेट सहित 5 लाख 56 हजार 640 रुपए का माल जब्त किया है. इस मामले में लक्ष्मण पोलाराम सिरवी (34, नि. मनीष पार्क, कोंढवा, मूल नि. सतलाना, जोधपूर, जि. राजस्थान ) को गिरफ्तार किया है.

 

यह कार्रवाई डीसीपी अमोल झेंडे,
सहायक पुलिस आयुक्त सुनील पवार के मार्गदर्शन में एंटी नारकोटिक्स सेल (टीम एक)
के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर विनायक गायकवाड, सहायक पुलिस इंस्पेक्टर लक्षमण ढेंगले,
शैलजा जानकर, पोलीस विशाल शिंदे, मनोज साळुंके, सुजीत वाडेकर, पाडुंरंग पवार, राहुल जोशी, विशाल दलवी ने की.

 

Web Title :- Pune Crime News | Drugs worth Rs 46 lakh seized in Kondhavi

 

इसे भी पढ़ें

Pune Crime News | दोगुने पैसे देने के बाद भी 3 रूम और 2 लाख मांगने वाले शातिर गुंडे पर रंगदारी का केस दर्ज

Pune Police API-PSI Transfer | पुणे शहर पुलिस विभाग के 23 अधिकारियों का इंटरनल ट्रांसफर

S. Balan Cup T20 League | चौथा ‘एस. बालन चैम्पियन ली टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट ! माणिकचंद ऑक्सिरीच नॉकआउट दौर में; संदीप हिरोज टीम की विजयी शुरुआत